काउंसलिंग की मांग पर अड़े बीटीसी अभ्यर्थी : चौथे दिन कई अनशनकारियों की हालत बिगड़ी
लखनऊ
(ब्यूरो)। काउंसलिंग तिथि व नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन
पर डटे बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना रविवार को भी जारी रहा।
लक्ष्मण
मेला मैदान पर प्रदेश के कई जिलों से डटे बीटीसी अभ्यर्थियों के धरने के
चौथे दिन कई अनशनकारियों की हालत बिगड़ गई लेकिन कोई चिकित्सा सुविधा नहीं
पहुंची इससे नाराज अभ्यर्थियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बीटीसी
अभ्यर्थी आशीष पांडेय ने बताया कि लगातार मांग के बावजूद अब तक काउंसलिंग
तिथि घोषित नहीं की जा रही है। वहीं संध्या पांडेय ने बताया कि बीटीसी
अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री से मिला लेकिन कोई ठोस
आश्वासन नहीं मिला। ऐसे में अनशन जारी रहेगा।
काउंसलिंग की मांग पर अड़े बीटीसी अभ्यर्थी : चौथे दिन कई अनशनकारियों की हालत बिगड़ी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:14 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:14 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment