शिक्षा सत्र शुरू पर तय नहीं हो पाया ड्रेस का रंग : मुख्यमंत्री के पास भेजे गए लगभग चार से पांच रंग
राज्य मुख्यालय। नया शैक्षिक सत्र शुरू हुए डेढ़ महीने बीत गए हैं लेकिन
अभी तक सरकारी स्कूलों की ड्रेस का रंग तय नहीं हो सका है। वर्तमान
यूनिफार्म का खाकी रंग सपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद तय किया था।
मुख्यमंत्री के पास लगभग चार से पांच रंग भेजे गए हैं जिनमें से उन्हें तय करना है कि इस सत्र में किस तरह की यूनिफार्म होनी चाहिए। इसके लिए बाकायदा उन कपड़ों की यूनिफार्म सिलवा कर प्राइमरी के दो-तीन विद्यार्थियों की फोटो खिंचवा कर भेजी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की इच्छा है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी कान्वेंट व पब्लिक स्कूलों के बच्चों की तरह दिखे।
सूत्रों के मुताबिक, उनकी मंशा के अनुरूप एक चेक की यूनिफार्म भी सैम्पल में शामिल की गई है। दो वर्ष पहले ही यूनिफार्म रंग नीले से बदल कर खाकी किया गया था लेकिन राज्य सरकार को खाकी रंग को लेकर बहुत शिकायतें मिल रही हैं। मसलन, खाकी रंग में बच्चे खिलते नहीं हैं।
मुख्यमंत्री के पास लगभग चार से पांच रंग भेजे गए हैं जिनमें से उन्हें तय करना है कि इस सत्र में किस तरह की यूनिफार्म होनी चाहिए। इसके लिए बाकायदा उन कपड़ों की यूनिफार्म सिलवा कर प्राइमरी के दो-तीन विद्यार्थियों की फोटो खिंचवा कर भेजी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की इच्छा है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी कान्वेंट व पब्लिक स्कूलों के बच्चों की तरह दिखे।
सूत्रों के मुताबिक, उनकी मंशा के अनुरूप एक चेक की यूनिफार्म भी सैम्पल में शामिल की गई है। दो वर्ष पहले ही यूनिफार्म रंग नीले से बदल कर खाकी किया गया था लेकिन राज्य सरकार को खाकी रंग को लेकर बहुत शिकायतें मिल रही हैं। मसलन, खाकी रंग में बच्चे खिलते नहीं हैं।
शिक्षा सत्र शुरू पर तय नहीं हो पाया ड्रेस का रंग : मुख्यमंत्री के पास भेजे गए लगभग चार से पांच रंग
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:38 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:38 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment