शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने धारा 144 लगाई, सभी जिलों के डीएम से शिक्षामित्रों को लखनऊ आने से रोकने को कहा, टकराव की आशंका बढ़ी
डीएम कौशलराज शर्मा ने प्रदर्शन को देखते हुए सूबे के सभी जिलों के एआरटीओ समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आगाह कर दिया है। जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर कहा है कि शिक्षामित्रों को किसी भी हालत में लखनऊ न आने दिया जाए। उन्होंने धारा-144 लागू होने का भी हवाला दिया है। पत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर कड़े कदम उठाने के लिए कहा गया है।
नियमित नियुक्ति की मांग पर लखनऊ लक्ष्मण मेला स्थल में सोमवार को विशाल धरना देने आ रहे शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन पर सरकार ने रोक लगा दी है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दलील दी है कि शहर में शासन के निर्देश पर 6 जुलाई 2017 से धारा 144 लागू है। ऐसे में यहां प्रदर्शन या धरना नहीं दिया जा सकता है। धारा 144 के अन्तर्गत एक जगह पर चार व्यक्ति से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं। शासन की रोक से नाराज शिक्षामित्रों ने किसी भी स्थिति में धरना देने का ऐलान किया है। |
शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने धारा 144 लगाई, सभी जिलों के डीएम से शिक्षामित्रों को लखनऊ आने से रोकने को कहा, टकराव की आशंका बढ़ी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment