सरकार अवश्य कोई न कोई हल निकालेगी, मेरी पूरी सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ है : बोले गवर्नर राम नाईक


इटावा/मैनपुरी : प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि उनकी पूरी सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ है। जिला मुख्यालय पर एक स्कूल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को ये भी समझना चाहिए कि ये निर्णय देश के सर्वोच्च न्यायालय का है। इससे कानूनी ढंग से ही निपटा जा सकता है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान हम सबको व राज्य सरकार को करना है।


राज्यपाल राम नाईक के आश्वासन ने मंगलवार को शिक्षामित्रों को कुछ राहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय को व्यवहार में लाना पड़ेगा, लेकिन सरकार ने कोई न कोई रास्ता निकालने की बात कही है।  उन्होंने पत्रकारों से शिक्षामित्रों के मसले पर कहा कि इस निर्णय के कारण कई लोगों को पीड़ा होती है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय व्यवहार में लाते समय सरकार कानून में कुछ परिवर्तन कर सकती है।

सरकार अवश्य कोई न कोई हल निकालेगी, मेरी पूरी सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ है : बोले गवर्नर राम नाईक Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.