सीएम ने शिक्षामित्रों से कहा, हिंसा का मार्ग अपनाकर आप सहानुभूति खो देंगे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में समाधान निकालेगी सरकार

सीएम ने शिक्षामित्रों से कहा, हिंसा का मार्ग अपनाकर आप सहानुभूति खो देंगे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में समाधान निकालेगी सरकार

लखनऊ : शिक्षामित्रों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोग सड़क पर आंदोलन और तोड़फोड़ करें और अपनी समस्या के समाधान के लिए शासन से वार्ता भी करें, यह दोनों बातें एक साथ नहीं चलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं विधानमंडल सत्र के दौरान दोनों सदनों के अंदर और बाहर भी कह चुका हूं कि शिक्षामित्रों से सरकार की पूरी सहानुभूति है। आज आपसे फिर कह रहा हूं। उपद्रव और हिंसा का मार्ग अपनाकर आप सहानुभूति खो देंगे। 

सरकार आपकी व्यथा को समझती है और शिक्षामित्रों को राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में ऐसा समाधान ढू़ंढ़ने की कोशिश करेगी जो कानून की कसौटी पर भी खरा हो। लिहाजा शिक्षामित्र अपना आंदोलन छोड़कर बुधवार से स्कूलों में पढ़ाना शुरू करें। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की गलती की वजह से ही शिक्षामित्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षामित्रों की मांगें : इससे पहले शिक्षामित्रों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपना प्रत्यावेदन सौंपा जिसमें मांग की गई कि सरकार अध्यादेश लाकर ऐसा कानून बनाये, जिससे कि शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बने रहें। नया अध्यादेश लाये जाने तक प्रदेश के समायोजित शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर बनाये रखते हुए उन्हें वेतन आदि की सुविधाएं दी जाएं। समायोजित शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के समकक्ष वेतनमान पर शिक्षा सहायक जैसे पद सृजित कर समायोजित किया जाए।

सीएम ने शिक्षामित्रों से कहा, हिंसा का मार्ग अपनाकर आप सहानुभूति खो देंगे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में समाधान निकालेगी सरकार Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.