पढ़ाई नहीं होने पर कार्रवाई का आदेश, शिक्षामित्रों के आंदोलन के कारण प्रभावित पठन-पाठन पर बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनाया गंभीर रुख
इलाहाबाद। शिक्षामित्रों के आंदोलन के कारण परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में प्रभावित पठन-पाठन पर बेसिक शिक्षा विभाग ने गंभीर रुख अपनाया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को पत्र लिखकर स्कूलों में समय सारिणी के अनुरूप पठन-पाठन सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। कहा, नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण किया जाए। सभी अध्यापक समय से उपस्थित होकर पढ़ाएं। कोई भी स्कूल किसी भी दशा में बंद न होने पाए।
■ क्लिक करके देखें आदेश :
⚫ शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में पारित आदेश के उपरान्त शैक्षिक कार्यों में उत्पन्न व्यवधान का संज्ञान लेते हुए सचिव द्वारा समस्त बीएसए को कोई भी विद्यालय बंद न होने एवं पठन पाठन सुनिश्चित करने हेतु आदेश जारी
किसी भी विद्यालय के बंद होने या पठन-पाठन न होने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अध्यापक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शिक्षामित्रों के आंदोलन पर सरकार का रुख शुरू से सख्त है। अपर मुख्य सचिव बेसिक राज प्रताप सिंह ने 28 जुलाई को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों, शिक्षामित्रों व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
No comments:
Post a Comment