आरटीआई (RTI) लगाई तो शामली जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 28 उर्दू के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हो पाई

लखनऊ : आरटीआई लगाई गई तो शामली जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 28 उर्दू के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने बताया कि शामली के मो. नदीम खान ने सूचना का अधिकार के तहत शामली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सूचना मांगा थी कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों में ऊर्दू पढ़ाने के लिए कितने अध्यापक नियुक्त किए गए। 



 उन्होंने इन अध्यापकों की सूची भी मांगी थी। लेकिन बीएसए के यहां से जानकारी नहीं मिलने पर राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल की। आयुक्त हाफिज उस्मान ने शामली के बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर मांगी गई सूचना 30 दिनों में देने के आदेश दिए। आयोग ने नोटिसों के जरिए जब बीएसए शामली के जनसूचना अधिकारी पर दबाव बनाया, तो जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां लंबित चल रही उर्दू अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर 28 नियुक्ति की गईं। इसकी जानकारी पिछली सुनवाई पर शामली के बीएसए चन्द्रशेखर ने खुद आयोग को दी।

आरटीआई (RTI) लगाई तो शामली जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 28 उर्दू के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हो पाई Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:17 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.