बेसिक स्कूल के बच्चों को जूता-मोजा व स्वेटर, योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्कूली बच्चों की 300 करोड़ की योजना को मंजूरी
बेसिक स्कूल के बच्चों को जूता-मोजा व स्वेटर, योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्कूली बच्चों की 300 करोड़ की योजना को मंजूरी।
लखनऊ : यूपी सरकार सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नवंबर से स्वेटर और जूते-मोजे देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सीएम योगी ने ही कुछ दिन पहले इसका ऐलान किया था।
सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह ही ड्रेस मिले। इसके तहत बच्चों को यूनिफॉर्म और बस्ते पहले दिए जा चुके हैं। अब 1.48 करोड़ बच्चों को स्वेटर, जूते और मोजे दिए जाएंगे। इस साल स्वेटर, जूतों और मोजों पर करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जूते की कीमत 135.75 रुपये, मोजे की कीमत 21.50 रुपये तय की जा चुकी है। स्वेटर के लिए अभी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है।
No comments:
Post a Comment