जिला परियोजना कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति अनुसार कार्यरत जिला समन्वयक व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारियों की सेवा पुस्तिकायें तत्काल राज्य परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश जारी
जिला परियोजना कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति अनुसार कार्यरत जिला समन्वयक व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारियों की सेवा पुस्तिकायें तत्काल राज्य परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश जारी
लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान के तहत समन्वयक व सहायक वित्त व लेखाधिकारियों की सेवापुस्तिका अब राज्य परियोजना कार्यालय में रखी जाएंगी। अभी तक ये सेवापुस्तिका जिला स्तर के जिला परियोजना कार्यालयों में रखी जाती थी। सर्व शिक्षा अभियान ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। दरअसल अभी तक ये सेवा पुस्तिकाएं जिला स्तर पर ही रखी जाती थीं लेकिन इनका कोई ब्यूरों राज्य स्तर के कार्यालय में नहीं होता था। कभी किसी भी स्तर पर कार्रवाई करने के लिए लम्बे समय तक सेवा पुस्तिका का इंतजार किया जाता है। लिहाजा बेसिक शिक्षा विभाग लम्बे समय से सभी जिला स्तर अधिकारियों का ब्योरा राज्य निदेशालय में रखने के लिए प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत जिला स्तर अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं मंगवाई जा रही हैं।
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:12 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment