बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर में 11 हजार छात्र हुए फेल, धरना कर रहे प्रशिक्षुओं की मांग पूरी, भर्ती में कर सकेंगे आवेदन
इलाहाबाद : बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गया है। इसमें 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। इस रिजल्ट को घोषित करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, कई जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय पर धरना दे रहे थे। अभ्यर्थियों की मांग अब पूरी हो सकी है।
★ क्लिक करके देखें परिणाम :
■ बीटीसी (BTC-2014) चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम जारी, रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए करें क्लिक (पार्ट 1 & 2 दोनो एक साथ)
बीटीसी 2014 के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा में प्रदेश भर में 43 हजार 507 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे हैं उनमें से सभी ने इम्तिहान दिया। परीक्षा के दौरान नौ अभ्यर्थी अनुचित साधनों के साथ पकड़े गए, 19 अनुपस्थित रहे हैं। उनमें से 11 हजार 322 अनुत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि 187 का परिणाम अपूर्ण है और 31 हजार 970 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस रिजल्ट को जारी कराने के लिए प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने लंबे समय तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया।
अभ्यर्थियों का कहना था कि उनका इम्तिहान 25 से 27 सितंबर तक हुआ, जिसमें करीब 44 हजार 500 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने रिजल्ट नवंबर के अंतिम सप्ताह तक देने का वादा किया था लेकिन, मूल्यांकन कार्य में देरी हुई। बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ की मांग थी कि मूल्यांकन के लिए परीक्षक बढ़ाकर रिजल्ट घोषित किया जाए। ऐसा न होने पर वह परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा में वह शामिल नहीं हो सकेंगे। टीईटी का रिजल्ट तैयार कराने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने यह रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं।
■ अब बीटीसी 2013 रिजल्ट की मांग: बीटीसी 2013 बैच चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थियों ने भी बीते 25 से 27 सितंबर तक परीक्षा दिया था, उसका परिणाम अब तक लंबित है। अभ्यर्थियों का कहना है कि दबाव में 2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन उनके परिणाम पर कार्यालय चुप्पी साधे है।
No comments:
Post a Comment