28 दिसंबर तक बढ़ाई टेंडर तिथि, सरकारी स्कूल के बच्चों को अभी और सताएगी ठंड
- राज्य सरकार अपने ही दावे में फेल हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से स्वेटर बांटने का दावा किया था लेकिन अब इसकी खरीद के लिए खोला जाने वाला टेंडर 28 दिसंबर को खुलेगा।सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिए जाने वाले स्वेटर की खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। अभी तक टेंडर 23 दिसंबर तक खोले जाने थे। विभाग का दावा था कि 25 दिसंबर से स्वेटर का वितरण शुरू हो जाएगा. लेकिन ऐसा नही हो पाया। कम बिड होने के चलते टेंडर की तिथि बढ़ाई गई है। अब 27 दिसंबर तक निविदाएं मांगी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार सिर्फ दो फर्म ने ही टेंडर भरा था। सरकार को 1.54 करोड़ बच्चों को स्वेटर देना है।इससे पहले राज्य सरकार ने केंद्र के जेम पोर्टल पर खरीद के लिए अक्टूबर में टेंडर की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन वहां कीमतें ज्यादा होने के कारण खरीद नहीं हो सकी। इसके बाद 9 दिसंबर को ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मांगी गई थी।
28 दिसंबर तक बढ़ाई टेंडर तिथि, सरकारी स्कूल के बच्चों को अभी और सताएगी ठंड
Reviewed by Ram krishna mishra
on
12:00 PM
Rating:
Reviewed by Ram krishna mishra
on
12:00 PM
Rating:
