स्वेटर के रेट को लेकर जारी रहा तयतोड़ : टेंडर में चयनित दो आपूर्तिकर्ताओं के सरकार के द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रेट से मामला फिर फंसा
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के 1.54 करोड़ बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त में मुहैया कराये जाने वाले स्वेटर की आपूर्ति के लिए गुरुवार को टेंडर तो खोले गए लेकिन निविदा में चयनित दो आपूर्तिकर्ताओं के साथ रेट को लेकर देर रात तक तय तोड़ चलता रहा।
टेक्निकल बिड में जिन दो आपूर्तिकर्ताओं ने क्वालिफाई किया, उन्होंने सरकार के आकलन से कहीं ज्यादा रेट कोट किये थे। परिषदीय स्कूलों के बच्चे को जाड़े से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने उन्हें स्वेटर देने का एलान किया था। स्वेटर बांटने के लिए सरकार ने प्रत्येक बच्चे के लिए 200 की दर से धनराशि मंजूर की है।
स्वेटर के रेट को लेकर जारी रहा तयतोड़ : टेंडर में चयनित दो आपूर्तिकर्ताओं के सरकार के द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रेट से मामला फिर फंसा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:15 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment