SCERT ने प्रदेश में संचालित कक्षा एक से आठ तक की सभी पाठय़पुस्तकों का डिजिटाइजेशन कराकर ई-बुक की तैयार, अब कक्षा 8 तक की पुस्तकें मोबाइल पर

अब पुस्तकों के अभाव में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। विद्यार्थी सभी पुस्तकें वेबसाइट पर ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से उत्तर प्रदेश में संचालित कक्षा एक से आठ तक की सभी पाठय़पुस्तकों को डिजिटाइजेशन कराकर ई-बुक तैयार करायी गयी है, जिसे एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ज्ञात हो मौजूदा समय में प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों से लेकर राजकीय, सहायता प्राप्त व अनुदानित मदरसों में कक्षा आठ तक लगभग एक करोड़ 70 लाख विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। इन विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रति वर्ष पुस्तकें समय पर नहीं मिल पाती हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। अब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। एससीईआरटी ने कक्षा एक से आठ तक सभी विषयों की पुस्तकों का डिजिटाइलेशन करते हुए उनकी ई-बुक तैयार करायी है, जिसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। मोबाइल फोन पर इसे अपलोड करने के लिए सबसे पहले एससीईआरटी की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। होम पेज की स्क्रोलिंग में ई-पोथी का चयन कर डाउनलोड करके मोबाइल पर इंस्टाल करना होगा। इंस्टाल के बाद ई-पोथी ऐप को खोलना होगा तथा डाउनलोड स्टडी मैटीरियल पर क्लिक करना होगा। आवश्यकतानुसार कक्षा व विषय का चयन कर पुस्तकों को डाउनलोड किया जाएगा। वापस ई-पोथी ऐप की होक स्क्रीन पर जाकर तथा ई-बुक एवैलेबल इन डिवाइस पर क्लिक किया जाएगा तता जिस पुस्तक को पढ़ना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा। इस संबंध में गत दिनों सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने सभी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य तथा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस संबंध में शिक्षकों, प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को भी अवगत कराएं, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

SCERT ने प्रदेश में संचालित कक्षा एक से आठ तक की सभी पाठय़पुस्तकों का डिजिटाइजेशन कराकर ई-बुक की तैयार, अब कक्षा 8 तक की पुस्तकें मोबाइल पर Reviewed by ★★ on 8:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.