अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन की मियाद बढ़ी, अब 23 जनवरी की बजाए 29 जनवरी की तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
इलाहाबाद : परिषदीय शिक्षकों के अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन की मियाद बढ़ गई है। अब 23 जनवरी की बजाए 29 जनवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह कदम यूपी डेस्को की वेबसाइट दो दिन बंद रहने के कारण उठाया है। ऐसे में तबादलों की काउंसिलिंग व सत्यापन के साथ ही स्थानांतरण सूची जारी होने में भी विलंब होना तय है।
★ क्लिक करके देखें संबंधित खबर/वेबसाइट अपड़केट
■ अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन की समय सीमा में हुई वृद्धि, अब 29 जनवरी सांय 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन, वेबसाइट पर प्रदर्शित अपडेट देखें
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक बीते 16 जनवरी से अंतर जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इसकी अंतिम तारीख 23 जनवरी शाम पांच बजे तक तय की थी। परिषद ने अंतिम तारीख करीब आने से पहले ही आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 29 जनवरी शाम पांच बजे कर दी है।
No comments:
Post a Comment