प्रवेश परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा अब अप्रैल में

देश भर के नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए होने वाली यह परीक्षा अब अप्रैल में होगी। पहले यह परीक्षा दस फरवरी को होनी थी।
बताया जा रहा है कि पहली बार यह प्रवेश परीक्षा पूरे देश में एक साथ आयोजित की जायेगी।
नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के उपायुक्त के एस गुलेरिया के अनुसार सत्र 2018-19 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बदलाव किए गए हैं।
यूपी में पहले यह परीक्षा 10 फरवरी को होनी थी। अभी संभावित तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रस्तावित तारीख 21 अप्रैल हो सकती है।
प्रवेश के शेष नियम पूर्ववत रहेंगे। मसलन, छात्र उस जिले में आवेदन करेंगे जिस जिले में नवोदय विद्यालय स्थित है और वे उसी जिले में कक्षा पांच की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

प्रवेश परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा अब अप्रैल में Reviewed by ★★ on 7:53 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.