परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 स0अ0 की लिखित परीक्षा का विज्ञापन जल्द, शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में संस्कृत भी शामिल

लिखित परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही जारी होने की उम्मीद

बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में अब संस्कृत भाषा भी शामिल हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने पिछले माह संशोधित प्रस्ताव में इसे शामिल किया था। ‘दैनिक जागरण’ ने प्रस्ताव में बदलाव की खबर भी दी थी। परीक्षा में अब अभ्यर्थी हंिदूी, अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा को भी विकल्प के चुन सकते हैं।

परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही जारी होने को है। संस्कृत की परीक्षा में व्याकरण, अपठित गद्यांश व गद्यांश के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान व सम सामयिक घटनाएं, तार्किक ज्ञान, सूचना तकनीक और जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिव्यक्ति से जुड़े अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें हंिदूी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर के होंगे, जबकि बाकी सवाल डीएलएड पाठ्यक्रम स्तर के रखे गए हैं।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 स0अ0 की लिखित परीक्षा का विज्ञापन जल्द, शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में संस्कृत भी शामिल Reviewed by ★★ on 8:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.