डायट का हर बीटीसी प्रशिक्षु करवाएगा एक आउट ऑफ स्कूल बच्चे का दाखिला, एक प्रशिक्षु, एक प्रवेश पूरे प्रदेश में होगा लागू
मंत्री ने प्रदेश में योजना लागू करने का किया एलान, डायट का हर बीटीसी प्रशिक्षु करवाएगा एक आउट ऑफ स्कूल बच्चे का दाखिलामंत्री ने प्रदेश में योजना लागू करने का किया एलान, डायट का हर बीटीसी प्रशिक्षु करवाएगा एक आउट ऑफ स्कूल बच्चे का दाखिला
एक प्रशिक्षु, एक प्रवेश की व्यवस्था को पूरे प्रदेश के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में लागू करवाया जाएगा। इसके तहत बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहा प्रत्येक प्रशिक्षु एक आउट ऑफ स्कूल बच्चे का दाखिला प्राइमरी स्कूल में करवाएगा। यह घोषणा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने की। वह सोमवार को निशातगंज स्थित डायट लखनऊ में शैक्षिक नवाचार एवं सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में की।
उन्होंने कहा कि डायट लखनऊ ने अपने प्रत्येक बीटीसी प्रशिक्षुओं को लक्ष्य दिया कि वह कम से कम एक ऐसा बच्चे का दाखिला करवाएं जो स्कूल नहीं जाता। इसके परिणाम अच्छे आए हैं और बीते वर्ष लखनऊ में करीब 2262 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को दाखिला दिलाया गया। यही नहीं बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन में दस अंक भी इसके रखे गए। ऐसे में अब आगे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पूरे प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में नवाचार बहुत जरूरी है और शिक्षक रोचक ढंग से पढ़ाने पर जोर दें। उन्होंने यहां पर विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया।
No comments:
Post a Comment