बच्चों को अब हर दो साल पर मिलेगा नया स्कूल बैग, नए सत्र में पहली और छठवीं कक्षा में नए दाखिले लेने वाले बच्चों को ही स्कूल बैग देने की मंशा

लखनऊ : अगले शैक्षिक सत्र में परिषदीय और अनुदानित स्कूलों के एक-तिहाई बच्चों को ही स्कूल बैग मिल पाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने आगामी सत्र में बच्चों को बांटने के लिए 60 लाख स्कूल बैग की आपूर्ति के लिए ही टेंडर किया है। अनुदानित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के जहां सभी बच्चों को नए सत्र में स्कूल बैग देने का इरादा है, वहीं परिषदीय स्कूल में नए सत्र में पहली और छठवीं कक्षा में नए दाखिले लेने वाले बच्चों को ही स्कूल बैग देने की मंशा है।


अखिलेश ने अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त में स्कूल बैग देने की परंपरा शुरू की थी। बमुश्किल 20 जिलों में ही स्कूल बैग बंट पाये थे कि सत्रहवीं विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण स्कूल बैग वितरण पर रोक लग गई।

बच्चों को अब हर दो साल पर मिलेगा नया स्कूल बैग, नए सत्र में पहली और छठवीं कक्षा में नए दाखिले लेने वाले बच्चों को ही स्कूल बैग देने की मंशा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:03 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.