FAQ : महिला शिक्षिकाओं द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी किसी भी प्रश्न/शंका का समाधान यहां प्राप्त करें

FAQ : महिला शिक्षिकाओं द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी किसी भी प्रश्न/शंका का समाधान यहां प्राप्त करें

Q : मैंने ऑनलाइन फॉर्म में सभी बिंदु भरे थे लेकिन प्रिंटआउट में कई बिंदु नहीं दिख रहे! अब मैं क्या करूँ?
A : जब सभी बिंदु भर कर फाइनल सबमिट किया था तो चिंता न करें। क्योंकि चिंता करके भी कुछ परिवर्तन संभव नहीं। अनेक लोगों के फॉर्म में यह समस्या आ रही। निश्चित रूप से यह सिर्फ एक तकनीकि समस्या है! सर्वर पर फॉर्म सही और पूरा सेव होगा। 
ज़्यादा से ज़्यादा आप सचिव परिषद और निदेशक (बेसिक शिक्षा) को अपनी एक शिकायत ईमेल कर दें। जिससे कोई विवाद यदि फंसे तो अपने पक्ष को बल मिले।
ईमेल आईडी निम्न हैं:-
इसके अतिरिक्त उपरोक्त या किसी अन्य समस्या हेतु परिषद द्वारा जारी निम्न हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते:-



Q : क्या एक बार आवेदन के बाद कोई बदलाव किया जा सकता है?
A : नहीं, एक बार फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद फिर कोई बदलाव सम्भव नहीं। इसलिए सभी प्रविष्टि गहन विचार कर सावधानी से भरें।

Q : क्या बीएसए आफिस में पूरे फॉर्म की गहन जांच होगी?
A : वैसे सभी बिंदुओं की जांच की जानी चाहिए लेकिन शासन द्वारा मुख्य रूप से निम्न 3 बिंदुओं पर ध्यान दिए जाने का निर्देश है:-
अतः स्पष्ट है कि ऑनलाइन फॉर्म में उपरोक्त बिंदुओं को भरने में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए।

Q : जब मैं ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु बैंक एकाउंट नंबर और पैन डिटेल भर रहीं हूँ तो "DATA INVALID" का मैसेज आ रहा है! क्या करूँ?
A : आप तुरंत बीएसए/लेखा कार्यालय में सैलरी डेटा सही कराने हेतु लिखित प्रत्यावेदन दें। डेटा सही होने के बाद ही या लेखा द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा के आधार पर ही फॉर्म भर पाएंगी।



Q : मैं अपने मायके के जनपद में कार्यरत हूँ और अब ससुराल के जनपद में ट्रांसफर कराना चाहती हूं, मुझे "बिंदु 12. गृह जनपद" एवं "बिंदु 13. स्थायी पता" में क्या भरना चाहिए?
A : बिंदु 12 गृह जनपद/बिंदु 13 स्थायी पता में ससुराल  का जनपद/पता भरें और यथासम्भव ससुराल वाले जनपद का मूल निवास प्रमाण पत्र या अन्य कोई कागज जैसे राशन कार्ड/वोटर आईडी/आधार कार्ड भी बनवा कर तैयार । अगर ससुराल के निवास सम्बन्धी कोई प्रमाण पत्र बनवाना सम्भव न हो तो मायके के जनपद को ही मूल जनपद के रूप में इंगित करें।

Q : बिंदु 21 विषय में क्या भरा जाएगा?
A :  बिंदु 21 पर तीन ऑप्शन मिलेंगे:-
1. यदि उर्दू भर्ती से चयनित हैं तो विषय में भाषा वाला ऑप्शन चुनें।
2. यदि साधारण/विशिष्ट बीटीसी/प्रशिक्षु भर्ती में विज्ञान वर्ग से चयनित हैं या 29334 जूनियर भर्ती से हैं तो विषय में विज्ञान वाला ऑप्शन चुनें।
3. यदि साधारण/विशिष्ट बीटीसी/प्रशिक्षु भर्ती में कला वर्ग से चयनित हैं या तो विषय में सामाजिक विषय वाला ऑप्शन चुनें।



Q : बिंदु 22 में स्थानांतरण हेतु गुणवत्ता अंक हेतु आधार क्या होगा?
A : इस बिंदु के अंतर्गत दो केटेगरी चुनने को आती हैं। जिनका विवरण निम्न प्रकार है:-
1. विकलांगता : मात्र स्वयं की विकलांगता होने पर यह ऑप्शन चुनें। इसके 5 गुणवत्ता अंक निर्धारित हैं।
2. असाध्य रोग : स्वयं/पति या बच्चों को कोई असाध्य रोग होने पर यह विकल्प चुनें। इसके लिए भी 5 गुणवत्ता अंक निर्धारित हैं।


Q : बिंदु 24 में स्थानांतरण हेतु सम्बन्धित कौन से प्रमाण पत्र अपलोड करें?
A : यह एक मुख्य बिंदु है। अपने ट्रांसफर के समर्थन में सभी संभावित डाक्यूमेंट्स यहां अपलोड करें। जैसे : बच्चे का असाध्य रोग का, पति के सरकारी सेवा में होने का, स्वयं की विकलांगता का, पति/ससुराल के जनपद का , सास/ससुर की खराब तबियत का, विधवा आदि।
अगर डाक्यूमेंट्स की संख्या एक से अधिक हैं तो उनको आपस मे जोड़कर पीडीएफ फॉर्मेट में 30 kb से कम साइज में परिवर्तित कर तब अपलोड करें।


Q : बिंदु 25 में किसे और कौन से प्रमाण पत्र अपलोड करने हैं?
A : यदि पति अर्ध सैनिक बल/सैन्य बल से सम्बंधित हैं तो सम्बन्धित प्रमाण पत्र लगाएं।
पति के उ0प्र0 में सरकारी सेवा में होने पर सम्बन्धित प्रमाण पत्र (नियोक्ता द्वारा प्रमाणित) के साथ पति होने सम्बन्धी साक्ष्य (जैसे मैरिज सर्टिफिकेट/राशन कार्ड/ आधार कार्ड/वोटर आईडी आदि) लगाएं।

ध्यान दें पति के सरकारी सेवा में होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र बिंदु 24 और 25 दोनों के अंतर्गत लगेगा।


Q : क्या बिंदु 26 पर फ़ोटो पर साइन होंगे?
A : हाँ, बिंदु 26 पर एक फोटो पर नीचे की तरफ साइन कर उसे 20kb साइज में JPEG या JPG format में अपलोड किया जाएगा।


Q : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
A : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 है।


Q : ऑनलाइन आवेदन के उपरांत क्या करना है?
A : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करने के उपरांत फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर 2 प्रतियों में सभी सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स की स्वप्रमाणित प्रतिलिपी लगा कर बीएसए आफिस में 16 फरवरी तक जमा करा दें।


Q : क्या कोई शपथपत्र भी दिया जाना है?
A : हाँ, एक शपथ पत्र दिया जाएगा। जिसका फॉर्मेट निम्न प्रकार होगा:-


Q : क्या ऑनलाइन आवेदन के बाद मेरा ट्रांसफर शत प्रतिशत हो जाएगा?
A : ऑनलाइन आवेदन करना मात्र ट्रांसफर की गारण्टी नहीं है। आवेदन के पश्चात गुणवत्ता अंक तथा पति/पत्नी के सरकारी सेवा में होने एवं उसके पश्चात विशेष परिस्थिति के आधार पर उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष ट्रांसफर किये जाएंगे। चूंकि आवेदन की संख्या अत्यधिक होंगी अतः सभी का ट्रांसफर होना संभव नहीं होगा।


Q : गुणवत्ता अंक किस प्रकार निर्धारित होंगे?
A : 13 जून 2017 के शासनादेश के अनुसार गुणवत्ता अंक निम्न आधार पर देय होंगे:-


Q : असाध्य रोग/गम्भीर बीमारी में कौन कौन से रोग हैं?
A : कैंसर, ह्रदय रोग, किडनी, लिवर सम्बन्धी रोग ही असाध्य रोग की श्रेणी में हैं।
असाध्य रोग से सम्बन्धित शासनादेश देखने हेतु यहां क्लिक करें।


Q : क्या पति/पत्नी के उ0प्र0 सरकार के सेवा में होने पर एक साथ रखने हेतु विशेष लाभ मिलेगा?
A : हाँ, इस संबंध में 13 जून 2017 के आदेश में बिंदु 10 के आधार पर विशेष लाभ मिलने की संभावना है:-



Q : विशेष परिस्थिति क्या होगी?
A : गुणवत्ता अंक के लिए उपरोक्त निर्धारित परिस्थिति एवं पति/पत्नी के उ0प्र0 सरकार के कर्मचारी होने के अतिरिक्त अन्य कोई भी परिस्थिति जैसे सांस/ससुर/माता/पिता की अधिक आयु/ खराब स्वास्थ्य, विधवा महिला, गृह जनपद से अत्यधिक दूरी आदि सभी विशेष परिस्थिति होंगी जिनका आवश्यकता के आधार पर अध्ययन कर कार्यवाही होने की संभावना है।

Q : काउंसिलिंग हेतु जो फ़ाइल तैयार होगी उसमे कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगाए जाने हैं?
A : बीएसए द्वारा जनपद स्तर पर जमा किये जाने वाले डाक्यूमेंट्स की सूची जारी की जाएगी। अन्य जनपद में क्या जमा हो रहा इसके बारे में न सोचते हुए अपने जनपद के कार्यालय में संपर्क करें।
कुछ जनपदों में जमा होने वाले डाक्यूमेंट्स की सूची निम्न है:-







उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध शासनादेशों के क्रम में देने का प्रयास किया गया है फिर भी किसी कमी या स्पष्टता हेतु उपलब्ध शासनादेशों का स्वयं अध्ययन करें।
आप सभी को अपना मनपसन्द जनपद मिले ऐसी शुभकामनाओं के साथ आपका प्राइमरी का मास्टर डॉट कॉम

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
FAQ : महिला शिक्षिकाओं द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी किसी भी प्रश्न/शंका का समाधान यहां प्राप्त करें Reviewed by sankalp gupta on 9:44 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.