अध्यापकों के लिए नंबर बदलना हुआ आसान, मिड-डे मील के लिए नया टोल फ्री नंबर

बेसिक स्कूलों के अध्यापकों के लिए मिड-डे मील का नंबर बदलना आसान हो गया है। कक्षा एक से आठवीं तक संचालित बेसिक स्कूलों में मिड-डे मील बंटने की जानकारी देने को एक और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अब 18001800666 पर नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं। पहले 180030028101 नंबर था लेकिन शिक्षकों की पदोन्नति या नंबर बदलने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। मिड-डे मील की सूचनाएं अब 0522-4942222 पर मिस्ड कॉल देकर रजिस्टर्ड करा सकते हैं। कॉल बैक आने के बाद पुराना मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के लिए देना होगा। वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद नया नंबर अपडेट हो जाएगा। सुबह नौ से रात आठ बजे से नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि नए टोल फ्री नंबर से मिड-डे मील की सूचनाएं मिड-डे मील प्राधिकरण को मिल सकेंगी।

अध्यापकों के लिए नंबर बदलना हुआ आसान, मिड-डे मील के लिए नया टोल फ्री नंबर Reviewed by ★★ on 7:53 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.