68500 शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड कल से करें ऑनलाइन डाउनलोड, 1,20,846 परीक्षार्थी होंगे शामिल
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थी सोमवार से ऑनलाइन प्रवेशपत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन का कार्य पूरा कर लिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह की ओर से रविवार को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रदेश भर के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर लिखित परीक्षा की तैयारियों के संबंध में भी निर्देश जारी किया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा पहली बार होनी है। इसके लिए सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर 358 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की सूची पिछले दिनों एनआइसी को भेज दी थी। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में एक लाख 20 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आवेदन पत्रों की जांच में 4092 के आवेदन अलग-अलग वजहों से निरस्त किए जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment