डीएलएड 2018 : पांच को होगी एससीईआरटी में डायट प्राचार्यो की बैठक, नया सत्र जुलाई से होगा शुरू, पाठ्यक्रम, उपस्थिति, इत्यादि विषयों पर जारी हो सकते है निर्देश

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण को और भी बेहतर बनाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ में पांच जुलाई को बैठक होगी। इसमें प्रदेश के सभी डायट प्राचार्य शामिल होंगे। इसमें नए सत्र में डायट समेत डीएलएड कालेजों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और पाठ्यक्रम पर चर्चा होगी।

डीएलएड कोर्स का नया सत्र जुलाई में शुरू हो रहा है। इसके लिए अभ्यर्थियों को कालेज आवंटन की प्रक्रिया परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की ओर से पांच जुलाई तक चलेगी। सत्र 2018 में प्रदेश में निजी डीएलएड कालेजों की संख्या के अलावा सीटों में भी वृद्धि हुई है। सीटें दो लाख 30 हजार 75 हो गई हैं। 3419 कालेजों में अभ्यर्थियों का प्रवेश होने की प्रक्रिया जारी है। कालेजों में डीएलएड कोर्स बेहतर तरीके से कराए जाएं, इसके लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए जाने हैं। इस पर चर्चा के लिए पांच जुलाई को एससीईआरटी लखनऊ में सभी डायट प्राचार्यो को बुलाया गया है। निदेशक संजय सिन्हा के अनुसार बैठक में डीएलएड प्रशिक्षण के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

डीएलएड 2018 : पांच को होगी एससीईआरटी में डायट प्राचार्यो की बैठक, नया सत्र जुलाई से होगा शुरू, पाठ्यक्रम, उपस्थिति, इत्यादि विषयों पर जारी हो सकते है निर्देश Reviewed by ★★ on 7:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.