इस बार नहीं भर सकीं सभी सीटें, बंद हुए बीएड के दाखिले, बीएड कॉलेजों की 55,493 सीटें रह गईं खाली

एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : बीएड राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग खत्म होने के बाद भी प्रदेश के बीएड कॉलेजों की 55,493 सीटें खाली रह गईं। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में कुल 2,03,000 सीटें हैं जिसमें सभी प्रक्रिया बाद 1,47,507 सीटें ही भर सकीं। इस बार एक तिहाई सीटें डायरेक्ट ऐडमिशन के माध्यम से भरी गईं हैं। अब बीएड में बची सीटों पर ऐडमिशन नहीं हो सकेगा।

बीएड की प्रवेश परीक्षा में 2,09,581 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें चार चरण की काउंसलिंग में कुल 85,607 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। इसके बाद पूल काउंसलिंग आयोजित की गई जिसमें कुल 11,645 अभ्यर्थियों ने ऐडमिशन लिया। ऐसे में काउंसलिंग माध्यम से कुल 97,252 अभ्यर्थियों के बीएड कॉलेजों में प्रवेश हुए। चूंकि आधी से ज्यादा सीटें खाली थी इसलिए कॉलेजों को सीधे दाखिले करने का मौका दिया गया। इसमें 50255 अभ्यर्थियों ने सीधे कॉलेज में ऐडमिशन लिया। चूंकि पिछली बार के मुकाबले इस बार कम आवेदन थे इसलिए सीटें खाली रही गई हैं। पिछली बार चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि इस बार इसके आधे आवेदन हुए थे। बीएड के राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो एनके खरे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से तुलना की जाए तो 70 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने दाखिल ले लिया जो बेहतर आंकड़ा है। चूंकि इस बार सीटों के बराबर ही आवेदन हुए थे इसलिए सीटें खाली रहना लाजमी था।

इस बार नहीं भर सकीं सभी सीटें, बंद हुए बीएड के दाखिले, बीएड कॉलेजों की 55,493 सीटें रह गईं खाली Reviewed by ★★ on 6:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.