डीएलएड सत्र 2018 के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी 84496 सीटें रह गई खाली, खाली सीटों पर मिली सीधे प्रवेश की अनुमति
• एनबीटी ब्यूरो , इलाहाबाद : प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, सीटीई वाराणसी और निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड सत्र 2018 के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी 84496 सीटें खाली रह गई हैं। इसे देखते हुए सरकार ने खाली सीटों पर कॉलेजों को सीधे प्रवेश की अनुमति दे दी है। यही नहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद रिजर्व कोटे की खाली सीटों को भी सामान्य सीटें मान कर उन पर प्रवेश लिया जाएगा। खाली सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी और 13 अगस्त तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
डीएलएड की 2,30,575 सीटों के लिए दो चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद 1,46,079 सीटें भरी जा चुकी हैं। संयुक्त सचिव ममता श्रीवास्तव के पत्र के माध्यम से शासन ने इसकी अनुमति देते हुए खाली सीटों पर सीधे प्रवेश की अनुमति दे दी है।
डीएलएड की 84 हजार सीटें खाली
No comments:
Post a Comment