टीईटी उत्तरमाला पर आपत्ति के लिए शुल्क, प्रति प्रश्न 500 रुपये निर्धारित
अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 में इस बार उत्तरमाला पर आपत्ति करना कठिन होगा। आपत्ति करने पर प्रति प्रश्न 500 रुपये देना होगा लेकिन आपत्ति सही होने पर यह पैसा रिजल्ट निकलने के बाद वापस कर दिया जाएगा। निराधार होने की स्थिति में पैसा वापस नहीं होगा।
टीईटी 2019 में यह नई व्यवस्था की गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी हर परीक्षा के बाद सही उत्तरमाला जारी करता है और इस पर आपत्तियां लेता है। अभ्यर्थी इस पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराते हैं। ज्यादतर आपत्तियां आधारहीन पाई जाती हैं। बीते वर्ष हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 35 हजार से ज्यादा आपत्तियां आईं थीं।
टीईटी उत्तरमाला पर आपत्ति के लिए शुल्क, प्रति प्रश्न 500 रुपये निर्धारित
Reviewed by सुधा
on
6:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment