बेसिक शिक्षामंत्री ने की घोषणा: 5वीं व 8वीं में फिर होगी बोर्ड परीक्षा
बेसिक शिक्षामंत्री ने की घोषणा: 5वीं व 8वीं में फिर होगी बोर्ड परीक्षा
फैसला: पांचवीं और आठवीं में फिर बोर्ड परीक्षा होगी
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को विधान परिषद में घोषणा की कि कक्षा 5 व 8 की बोर्ड परीक्षाएं इस सत्र से फिर शुरू कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं यूपीए-एक के शासनकाल में बंद की गई थीं।
विधान मंडल के विशेष सत्र में बोलते हुए डॉ. द्विवेदी ने कहा कि यूपीए सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं बंद करके शिक्षा व्यवस्था को बहुत क्षति पहुंचाई। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए ये परीक्षाएं फिर से शुरू कराई जा रही हैं। सरकार की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों के साथ जुड़ी मजबूर अभिभावकों की पसंद के स्कूल की अवधारणा को बदला जाए और उन्हें स्वाभाविक पसंद के स्कूल के तौर पर प्रतिष्ठित किया जाए।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि सरकार बहुत जल्द नीति बनाकर परिषदीय शिक्षकों का स्थानान्तरण करने जा रही है। दूरस्थ जिलों में तैनात शिक्षकों को उनकी पसंद के आधार पर तैनाती देने की कोशिश की जाएगी। सेना व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शिक्षक पत्नियों को उनके इच्छित स्थान पर तैनाती दी जाएगी। इससे सैनिकों के परिवारों को राहत मिलेगी।
मंत्री का ऐलान ’ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने की विधान परिषद में घोषणा ’ यूपीए-1 के शासनकाल में बंद कर दी गईं थीं बोर्ड परीक्षाएं
बेसिक शिक्षामंत्री ने की घोषणा: 5वीं व 8वीं में फिर होगी बोर्ड परीक्षा
Reviewed by ★★
on
5:55 AM
Rating: