वर्ष 2004-14 तक सम्पूर्णानन्द विश्व विद्यालय की डिग्री के आधार पर नियुक्ति पाए अध्यापकों की सत्यापित सूची एवं बिंदुवार सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में SIT का पत्र जारी
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं इससे सम्बद्ध कॉलेजों से शिक्षा प्राप्त करने वाले चयनित शिक्षकों की सूची एसआईटी ने तलब की है। एसआईटी ने सभी बीएसए व डायट प्राचार्यों को पत्र लिखकर उन शिक्षकों की सूची मांगी है जिन्होने इस विश्वविद्यालय से डिग्रियां हासिल की हैं। शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन में अनियमितता की खबरों पर शासन ने एसआईटी जांच बिठा दी थी जो काफी समय से जारी है।
शासन ने ऐसी शिकायतों का संज्ञान में लेकर मई 2014 में एसआईटी जांच बिठा दी थी। अब एसआईटी ने पत्र लिखकर सभी जिलों से कई बिन्दुओं पर डायट प्राचार्य व बीएसए से एक सप्ताह के भीतर जानकारी मांगी है। विभाग ने पूर्व में भी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं इससे सम्बद्ध कॉलेजों से शिक्षा हासिल करने वाले शिक्षकों का डाटा एकत्र किया था। सभी शिक्षकों की डिग्रियों की छायाप्रतियां भी बीआरसी में जमा कराई गई थी। अब एक बार फिर जांच के दायरे में आने वाले शिक्षकों का विभिन्न बिन्दुओं के अन्तर्गत ब्यौरा तलब किया गया है।