अंग्रेजी शिक्षकों के लिए स्पोकेन कोर्स जरूरी, किट तैयार कर शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, यूट्यूब चैनल पर ELTI अपलोड कर रहा सामग्री
★ अंग्रेजी शिक्षकों के लिए स्पोकेन कोर्स जरूरी
24 Nov 2019
★ अंग्रेजी भाषा की किट तैयार की जाए
★ अंग्रेजी स्कूल के शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण
प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों की शिक्षण प्रक्रिया का अध्ययन किया जाए और किस प्रकार परिषदीय अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सुधार किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए।
★ यू-ट्यूब चैनल पर सामग्री अपलोड कर रहा ईएलटीआई
प्रयागराज। ईएलटीआई अपने यू-ट्यूब चैनल पर पहले से क्यूआर कोड, अंग्रेजी उच्चारण, कहानी वाचन आदि से संबंधित वीडियो अपलोड कर रहा है ताकि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक उसे देखकर प्रभावी तरीके से अंग्रेजी शिक्षण कर सकें। ऑनलाइन स्पोकेन इंग्लिश कोर्स में यह सामग्री भी काम आएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए अनिवार्य ऑनलाइन स्पोकेन इंग्लिश कोर्स चलाया जाएगा। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने एलनगंज स्थित आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) के प्राचार्य डॉ. स्कन्द शुक्ल को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है ताकि शासनादेश जारी हो सके।
महानिदेशक ने कहा कि है कि आवश्यकता पड़ने पर इस कोर्स को चलाने के लिए सक्षम कंपनियों से सहयोग लिया जा सकता है। प्रदेश के एक लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक और तकरीबन 50 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले कुल शिक्षकों की संख्या ज्ञात कर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
इसके तहत प्रथम चरण में अंग्रेजी स्कूल के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद प्रत्येक स्कूल के एक-एक भाषा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. स्कन्द शुक्ल ने बताया कि स्पोकेन इंग्लिश कोर्स के लिए पहले सामग्री तैयार की जाएगी और फिर ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण शुरू करेंगे।
महत्वपूर्ण आदेश :ईएलटीआई में संचालित डिप्लोमा कोर्स, जो पूर्व में अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं का केन्द्रीय संस्थान (ईएफएलयू), हैदराबाद के माध्यम से संचालित था, दोबारा शुरू किया जाए। जो शैक्षिक सामग्री (स्टोरी बुक्स, स्टोरी कार्ड्स) तैयार की गई है, उनको छपवाकर शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाए।
अंग्रेजी शिक्षकों के लिए स्पोकेन कोर्स जरूरी, किट तैयार कर शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, यूट्यूब चैनल पर ELTI अपलोड कर रहा सामग्री
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:59 AM
Rating: