टीईटी-2019 के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, प्राथमिक में 10,68,912 व उच्च प्राथमिक में 5,65,337 आवेदक

● प्राथमिक में 10,68,912 व उच्च प्राथमिक में 5,65,337 फार्म।

● टीईटी-2019 के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

प्रयागराज |  23 Nov 2019

टीईटी-2019 के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 20 नवंबर को पंजीकरण और फीस जमा करने के लिए 21 नवंबर अंतिम तिथि थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को एनआईसी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10,68,912 और उच्च प्राथमिक स्तर में 5,65,337 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है।
5,78,376 अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है जबकि 74,801 अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल होना चाहते हैं। 4,90,536 अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए फार्म भरा है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए शुक्रवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिलेवार अभ्यर्थियों की संख्या भेज दी गई है।

जिले स्तर पर दो दिसंबर तक केंद्रों का निर्धारण होगा और उसके बाद चार दिसंबर तक छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भेजी जाएगी। राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेजों को ही प्राथमिकता के आधार पर केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। छह दिसंबर तक यह सूची एनआईसी को जाएगी और 12 दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा। 22 दिसंबर को परीक्षा होगी।
टीईटी-2019 के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, प्राथमिक में 10,68,912 व उच्च प्राथमिक में 5,65,337 आवेदक Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:19 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.