हर हाल में 30 नवम्बर तक स्कूलों में स्वेटर बांटने का मुख्य सचिव का निर्देश

हर हाल में 30 नवम्बर तक स्कूलों में स्वेटर बांटने का मुख्य सचिव का निर्देश। 
November 22, 2019  

राब्यू, लखनऊ: ठंडक बढ़ते ही स्कूलों में छात्र-छात्रओं को स्वेटर बांटने का कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरा करा देने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने ललितपुर में स्वेटर खरीद टेंडर घोटाले में दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की हिदायत दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जाड़े से बचाव कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाए। 


बेसिक परिषदीय विद्यालयों में 30 नवंबर तक छात्र-छात्रओं को स्वेटर वितरण अवश्य करा दिया जाए। कोई भी छात्र व छात्र जूता-मोजा के अभाव में विद्यालय आने को विवश न हो। उन्होंने ललितपुर में स्वेटर खरीदने की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध एफआइआर करा कर दंडित कराने के निर्देश भी दिए। यह भी निर्देश दिए हैं कि शीत ऋतु को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोई भी फुटपाथ पर सोने के लिए कतई विवश न हो।
हर हाल में 30 नवम्बर तक स्कूलों में स्वेटर बांटने का मुख्य सचिव का निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:51 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.