सरकार ने किया बेसिक स्कूलों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित, कॉरपोरेट के सहयोग से बेसिक स्कूलों की बदलेगी सूरत

बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों की सूरत व संसाधन बेहतर करने के लिए कॉरपोरेट जगत का सहयोग लेगा। विभाग की ओर से पहली बार बेसिक शिक्षा के बेहतरी की संभावनाएं तलाशने और सीएसआर का साथ लेने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार और सीएसआर कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। यह सेमिनार राम मनोहर लोहिया विधि विवि में 4 और 5 मार्च को होगा।

योगी सरकार ने बेसिक स्कूलों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित किया है। पंचायतों की निधि व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से एक लाख से अधिक स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है।

225 स्टेट रिसोर्स ग्रुप हिस्सा लेंगे कॉन्क्लेव में
20 छात्राएं-महिलाएं होंगी सुरक्षा व जागरूकता के लिए सम्मानित
07 जिले अभिनव प्रयोगों पर करेंगे प्रस्तुतिकरण

अब सरकार का जोर संसाधन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर है। इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चंद्र द्विवेदी की पहल पर विभाग ने अलग-अलग जिलों की बेस्ट प्रैक्टिसेज को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू की है। जिससे उसे अपना कर दूसरे जिलों में भी शिक्षा का स्तर सुधार जा सके। यह सेमिनार इसी कवायद का हिस्सा है। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं और उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि भी इसमें बुलाया गया है। उनके अनुभवों व संसाधनों का उपयोग भी बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदलने में किया जाएगा।


अच्छा दिखाएंगे और बेहतरी को सराहेंगे

विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि दो दिवसीय सेमिनार में दूसरे प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों व शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को बुलाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सेमिनार का उद् घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश के 225 स्टेट रिसोर्स ग्रुप भी सेमिनार में प्रतिभाग करने के लिए बुलाए गए हैं। पहले दिन कौशांबी, सिर्द्धाथनगर, संतकबीर नगर, चित्रकूट, जालौन, हरदोई व सोनभद्र के बीएसए अपने यहां शिक्षा सुधारों पर प्रजेंटेंशन देंगे। वहीं, सेमिनार के दूसरे व आखिरी दिन मीना मंच के जरिए बालिका शिक्षा, सुरक्षा व लैंगिक समानता में योगदान के लिए 20 छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
सरकार ने किया बेसिक स्कूलों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित, कॉरपोरेट के सहयोग से बेसिक स्कूलों की बदलेगी सूरत Reviewed by सुधा on 5:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.