RTE : तीसरे चरण के लिए एक फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले की 4,81,046 सीटें अभी भी खाली
प्रवेश दिलाने के लिए अभी दो चरणों में है मौका,
RTE : तीसरे चरण के लिए एक फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले की 4,81,046 सीटें अभी भी खाली
31 जनवरी 2025
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार (आरटीई)
अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए अभी 4,81,046 सीटें खाली हैं। गरीब परिवार के बच्चों को प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश दिलाने के लिए अभी दो चरण बाकी हैं। ऐसे अभिभावक जो अभी तक किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके पास अवसर है। एक फरवरी से तीसरा चरण शुरू होगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में 27 मार्च तक चलेगी।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार पहली बार प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में एक अप्रैल से पहले पूरी होगी। सत्र को नियमित रखने के लिए यह पहल की गई है। प्रदेश में कुल 62,871 निजी स्कूलों में 6,03,065 सीटें हैं। पहले चरण में 71,381 और दूसरे चरण में 50,638 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं। अभी तक कुल 1,22,019 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं। दूसरे चरण में जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गईं थीं, उन्हें सोमवार को विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए।
अब तीसरे चरण के लिए आनलाइन आवेदन फार्म एक फरवरी से 19 फरवरी तक भरे जाएंगे। फिर 23 फरवरी तक सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आवेदन का सत्यापन करेंगे। 24 फरवरी को लाटरी निकाली जाएगी। 27 फरवरी को विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। चौथे चरण में आनलाइन आवेदन एक मार्च से 19 मार्च तक भरे जा सकेंगे। 23 मार्च तक बीएसए फार्म का सत्यापन करेंगे। 24 मार्च को लाटरी निकाली जाएगी और 27 मार्च को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
दो चरणों में लगभग 54 हजार आरटीई फार्म निरस्त, बेसिक शिक्षा विभाग कराएगा जांच
28 जनवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया चल रही है। अब तक हुए दो चरणों में लगभग 54 हजार आवेदन निरस्त हुए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इन आवेदन को निरस्त करने के कारणों की जांच करने का निर्णय लिया है। समग्र शिक्षा के उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में सत्यापन प्रक्रिया के बाद 95590 में से 71015 आवेदन सही पाए गए हैं। इस चरण में 20 हजार और पहले चरण में 34 हजार आवेदन निरस्त हुए हैं। इनकी जांच कराई जाएगी। ताकि छोटी-मोटी कमियों को दुरस्त कराकर इन बच्चों का प्रवेश कराया जाएगा।
RTE : दूसरे चरण में 50638 को मिली सीट, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की लॉटरी, तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी से होगी शुरू
26 जनवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चल रही आरटीई की प्रक्रिया के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की लॉटरी जारी कर दी है। इस चरण में 95590 आवेदन हुए थे। इसमें से 50638 बच्चों को सीट अलॉट हुई है। 27 फरवरी को इनको विद्यालय आवंटित कर स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इस बार चार चरण में प्रवेश देने की तैयारी है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के बच्चों के ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने के हैं। दूसरे चरण में एक से 19 जनवरी तक आवेदन हुए थे। कुल आवेदन में 71015 आवेदन स्वीकृत हुए और 50638 को सीट अलॉट हुई है।
समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को निजी विद्यालयों का आवंटन कर इनका प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा। तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया भी एक फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। निजी विद्यालयों में इस बार लगभग पांच लाख सीटें आरटीई की हैं। अब तक दो चरणों में 1.22 लाख बच्चों को सीट आवंटित की जा चुकी है।
निजी स्कूलों के लिए आरटीई में कम से कम 10 आवेदन अनिवार्य, बेसिक शिक्षा विभाग ने कम आवेदन पर शुरू की सख्ती
जिलों को मैप विद्यालय और उपलब्ध सीटों की भेजी जानकारी
24 जनवरी 2025
लखनऊ। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में आए कम आवेदन को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। ऐसे में प्रत्येक जिले में हर निजी विद्यालय के लिए कम से कम दस आवेदन अनिवार्य किए गए हैं।
चार चरणों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहले चरण में 1.32 लाख आवेदनों में से 71381 बच्चों को सीट अलॉट हुई हैं, जबकि दूसरे चरण में 95591 ही आवेदन आए हैं। यह पहले चरण की अपेक्षा 37 हजार कम हैं।
करीब दर्जनभर जिलों में आवेदन की संख्या 500 भी नहीं पहुंची है। ऐसे में विभाग ने आगे के दो चरणों को ध्यान में रखकर निजी विद्यालय के सापेक्ष कम से कम दस आवेदन अनिवार्य किए हैं। क्योंकि अगर विद्यालय में 40 छात्रों का भी बैच है तो उसमें 20 फीसदी सीट आरटीई की हैं। ऐसे में 10 आवेदन हों तो बेहतर होगा।
समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि हर जिले से कम से डेढ़ से दो हजार आवेदन जरूर हों। वहीं बड़े जिलो में यह संख्य। 3000 होगी। इसके लिए संबंधित जिलों में मैप स्कूल व निर्धारित सीटं की जानकारी भी भेजी गई है। जिला ब्लॉक, स्कूल स्तर पर बनाई गई हेल्प डेस्क पर लोगों को लाएं और आवेदन कराएं।
सभी हेल्प डेस्क संचालकों को आवेदन का लक्ष्य दिया जाए। ताकि हम इस बार तीन से चार लाख बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया जा सकें। बता दें कि दूसरे चरण के आवेदनों की लॉटरी 24 जनवरी और स्कूल आवंटन 27 जनवरी को होगा। तीसरे चरण के आवेदन एक फरवरी से ऑनलाइन शुरू होंगे।
RTE : दूसरे चरण में 95 हजार आवेदन, कई जिलों में आवेदन का आंकड़ा 500 भी नहीं पहुंचा
21 जनवरी 2025
लखनऊ। निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रवेश दिलाने के लिए आरटीई के दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चरण में 95591 ही आवेदन हुए हैं, जो पहले चरण से करीब 38 हजार कम हैं। एक दर्जन जिलों में आवेदन का आंकड़ा 500 भी नहीं पहुंचा है। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इस बार चार चरणों में आवेदन होने हैं।
दूसरे चरण के आवेदन 19 जनवरी तक हुए हैं। इसके आंकड़े सोमवार को जारी किए गए। इसके तहत दूसरे चरण में 95591 आवेदन हुए हैं। दूसरे चरण के आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन 23 जनवरी तक किया जाएगा और 24 जनवरी को लॉटरी जारी की जाएगी।
इसके बाद बच्चों का आवंटित विद्यालयों में प्रवेश कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बार आरटीई में लगभग पांच लाख से अधिक प्रवेश का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। हालांकि दूसरे चरण में ही आवेदन की प्रक्रिया धीमी हो गई है। इसे लेकर विभाग भी सतर्क हो गया है। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन जिलों में कम आवेदन हुए हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले चरण में इसे और बेहतर किया जाएगा।
इन जिलों में सर्वाधिक आवेदन
लखनऊ में 7138, बनारस में 4888, कानपुर नगर में 4737, आगरा में 4189, मुरादाबाद में 3767, बुलंदशहर में 3147, गाजियाबाद में 2840, गौतमबुद्ध नगर में 2727, अलीगढ़ में 2629, मेरठ में 2563, गोरखपुर में 2498, फिरोजाबाद में 2355, बिजनौर में 2214, प्रयागराज में 2008 आवेदन हुए हैं।
इन जिलों में सबसे कम आवेदन
चित्रकूट 179, महोबा में 216, श्रावस्ती में 234, कन्नौज में 295, बलरामपुर में 304, हमीरपुर में 304, कानपुर देहात में 311, औरैया में 312, बस्ती में 367, उन्नाव में 416, हरदोई में 419, शाहजहांपुर में 420, देवरिया में 422, बहराइच में 426, बागपत में 463 सिद्धार्थनगर में 475 आवेदन हुए हैं।
तीसरे चरण में आवेदन 1 फरवरी से : आरटीई के तीसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया 1 से 19 फरवरी तक चलेगी। 20 से लेकर 23 फरवरी तक आवेदन का सत्यापन होगा। 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी। अभिभावकों को आवेदन करने के लिए https://rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
RTE : दूसरे चरण के आवेदन आज तक, इस चरण में अब तक 80 हजार ही हुए आवेदन
19 जनवरी 2025
लखनऊ। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रदेश में दूसरे चरण के आवेदन चल रहे हैं। पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में आवेदन की गति धीमी है। अब तक लगभग 80 हजार आवेदन हुए हैं जबकि आवेदन की आखिरी तिथि 19 जनवरी है। बेसिक शिक्षा विभाग आवेदन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। पहले चरण में जहां 1.32 लाख आवेदन हुए थे।
दूसरे चरण में ही आवेदन कम होने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू की है। विभाग की ओर से सभी जिलों में स्थापित हेल्प डेस्क को सक्रिय करने और आरटीई के प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस चरण के आवेदन के बाद यह भी समीक्षा की जाएगी कि हेल्प डेस्क के माध्यम से कितने आवेदन हुए हैं। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन 19 जनवरी तक
15 जनवरी 2025
लखनऊ। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन 19 जनवरी तक होंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जांच की जाएगी। जिसके बाद पात्र आवेदकों का लॉटरी के जरिये चयन किया जाएगा।
जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। शैक्षिक सत्र के बीच में प्रवेश से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए इस बार दिसंबर माह से ही आवेदन व स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण के तहत प्रवेश के लिए आवेदन व स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी के जरिये पूरी कर दी गई है।
अब दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने को 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद बीएसए स्तर पर आवेदनपत्रों की जांच की जाएगी। जांच में प्रमाणपत्र सही पाए जाने वाले आवेदकों को लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल कर स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आरटीई : आज से शुरू होंगे दूसरे चरण के लिए आवेदन
01 जनवरी 2025
लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। इसके लिए अभिभावकों को आरटीई की वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी। 20 से 23 जनवरी तक आवेदन का सत्यापन होगा। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन होगा। इसके बाद 25 जनवरी से स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। बताया कि अभिभावक जिस ब्लॉक के निवासी हैं, वहीं के पांच स्कूलों का विकल्प भरें।
RTE के 30,388 फार्म हुए निरस्त, होगी जांच, कई जिलों में 50% तक आवेदन फार्म हुए निरस्त, एक जनवरी से शुरू होगा दूसरा चरण
31 दिसंबर 2024
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम - के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला दिलाने की * प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आवेदन फार्म निरस्त होने की अब जांच की जाएगी। आरटीई अधिनियम के तहत - गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया - जारी है। इसके लिए पहले चरण में 1,32,446 आवेदन फार्म भरे गए जिनमें से 30,338 फार्म निरस्त हो - गए। कई जिलों में 50 प्रतिशत तक - आवेदन फार्म रद हुए हैं। इस संबंध - में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों - (बीएसए) से जवाब-तलब किया गया है।
जिन जिलों में 50 प्रतिशत तक - आवेदन फार्म रद हुए हैं उनमें - सुलतानपुर में 730 में से 412, - प्रतापगढ़ में 517 में से 239, - बहराइच में 307 में से 181, - गौतमबुद्धनगर में 3,351 आवेदन - फार्म में से 1,475, बस्ती में 350 - में से 227, भदोही में 2,584 में - से 853, बदायूं में 2,213 में से 535 और मुरादाबाद में 5,566 में से 2,860 आवेदन निरस्त हुए हैं। - अब इसकी जांच की जाएगी। वहीं अभिभावक भी जांच के लिए अपील कर रहे हैं। अब गड़बड़ी करने वाले शिक्षाधिकारियों व कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
जिलों में हेल्प डेस्क बनाकर अभिभावकों को आवेदन फार्म भरवाने में मदद करने के निर्देश दिए गए थे। अब सभी जिलों से ब्योरा मांगा जा रहा है कि कहां कितनी हेल्प डेस्क बनाई गईं। वहीं होर्डिंग-पोस्टर इत्यादि लगाकर निश्शुल्क दाखिले के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में मुफ्त दाखिले के लिए पहले चरण में 71,381 सीटें लाटरी के माध्यम से आवंटित की गई हैं। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। प्रदेश में 62,871 निजी स्कूलों में कुल 6,03,065 सीटें हैं। बीते वर्ष 1,15,000 सीटें भरीं थीं। अब इस बार ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने के लिए सख्ती की जा रही है।
RTE अंतर्गत प्रवेश हेतु 41 जिलों में आए एक हजार से कम आवेदन, बीएसए से मांगा जवाब
• 24 जिलों में 500 से भी कम फार्म आए, भेजी गई नोटिस
• दूसरे चरण में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से होगी शुरू
28 दिसंबर 2024
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले के लिए जिन जिलों में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया गया है।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए पहले चरण में कुल 1,32,446 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1,02,058 आवेदन सही पाए गए और लाटरी के माध्यम से 71,381 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं। पहले चरण में 41 जिले ऐसे हैं जिनमें एक हजार से कम आवेदन आए हैं। इनमें से 24 जिलों में तो 500 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कन्नौज में मात्र 57 आवेदन ही आए हैं।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक कम आवेदन वाले जिलों से जवाब- तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाकर अभिभावकों को आवेदन फार्म भरवाने में मदद करने के निर्देश दिए गए थे। जिलों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी आदेश दिया गया था। फिर भी कम आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित बीएसए को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
RTE : तीसरे चरण के लिए एक फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले की 4,81,046 सीटें अभी भी खाली
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment