आरटीई : आज से शुरू होंगे दूसरे चरण के लिए आवेदन
आरटीई : आज से शुरू होंगे दूसरे चरण के लिए आवेदन
लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। इसके लिए अभिभावकों को आरटीई की वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी। 20 से 23 जनवरी तक आवेदन का सत्यापन होगा। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन होगा। इसके बाद 25 जनवरी से स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। बताया कि अभिभावक जिस ब्लॉक के निवासी हैं, वहीं के पांच स्कूलों का विकल्प भरें।
RTE के 30,388 फार्म हुए निरस्त, होगी जांच, कई जिलों में 50% तक आवेदन फार्म हुए निरस्त, एक जनवरी से शुरू होगा दूसरा चरण
31 दिसंबर 2024
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम - के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला दिलाने की * प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आवेदन फार्म निरस्त होने की अब जांच की जाएगी। आरटीई अधिनियम के तहत - गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया - जारी है। इसके लिए पहले चरण में 1,32,446 आवेदन फार्म भरे गए जिनमें से 30,338 फार्म निरस्त हो - गए। कई जिलों में 50 प्रतिशत तक - आवेदन फार्म रद हुए हैं। इस संबंध - में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों - (बीएसए) से जवाब-तलब किया गया है।
जिन जिलों में 50 प्रतिशत तक - आवेदन फार्म रद हुए हैं उनमें - सुलतानपुर में 730 में से 412, - प्रतापगढ़ में 517 में से 239, - बहराइच में 307 में से 181, - गौतमबुद्धनगर में 3,351 आवेदन - फार्म में से 1,475, बस्ती में 350 - में से 227, भदोही में 2,584 में - से 853, बदायूं में 2,213 में से 535 और मुरादाबाद में 5,566 में से 2,860 आवेदन निरस्त हुए हैं। - अब इसकी जांच की जाएगी। वहीं अभिभावक भी जांच के लिए अपील कर रहे हैं। अब गड़बड़ी करने वाले शिक्षाधिकारियों व कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
जिलों में हेल्प डेस्क बनाकर अभिभावकों को आवेदन फार्म भरवाने में मदद करने के निर्देश दिए गए थे। अब सभी जिलों से ब्योरा मांगा जा रहा है कि कहां कितनी हेल्प डेस्क बनाई गईं। वहीं होर्डिंग-पोस्टर इत्यादि लगाकर निश्शुल्क दाखिले के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में मुफ्त दाखिले के लिए पहले चरण में 71,381 सीटें लाटरी के माध्यम से आवंटित की गई हैं। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। प्रदेश में 62,871 निजी स्कूलों में कुल 6,03,065 सीटें हैं। बीते वर्ष 1,15,000 सीटें भरीं थीं। अब इस बार ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने के लिए सख्ती की जा रही है।
RTE अंतर्गत प्रवेश हेतु 41 जिलों में आए एक हजार से कम आवेदन, बीएसए से मांगा जवाब
• 24 जिलों में 500 से भी कम फार्म आए, भेजी गई नोटिस
• दूसरे चरण में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से होगी शुरू
28 दिसंबर 2024
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले के लिए जिन जिलों में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया गया है।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए पहले चरण में कुल 1,32,446 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1,02,058 आवेदन सही पाए गए और लाटरी के माध्यम से 71,381 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं। पहले चरण में 41 जिले ऐसे हैं जिनमें एक हजार से कम आवेदन आए हैं। इनमें से 24 जिलों में तो 500 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कन्नौज में मात्र 57 आवेदन ही आए हैं।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक कम आवेदन वाले जिलों से जवाब- तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाकर अभिभावकों को आवेदन फार्म भरवाने में मदद करने के निर्देश दिए गए थे। जिलों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी आदेश दिया गया था। फिर भी कम आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित बीएसए को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
आरटीई : आज से शुरू होंगे दूसरे चरण के लिए आवेदन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:54 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment