69000 भर्ती : STF कर रही 120 नंबर से ज्यादा पाने वालों की स्क्रूटनी
69000 भर्ती : STF कर रही 120 नंबर से ज्यादा पाने वालों की स्क्रूटनी
प्रतियोगियों ने टॉपरों में शामिल 37 अभ्यर्थियों पर लगाए थे आरोप
पुलिस ने 142 अंक पाने वाले धर्मेंद्र पटेल को भेजा था जेल
प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली करने वालों की धरपकड़ करने से पूर्व एसटीएफ हर बिंदु की जांच कर रही है। इस भर्ती में 120 से ज्यादा अंक पाने वाले उन अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी भी की जा रही हैं, जिनके खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने संगीन आरोप लगाए थे। एक अभ्यर्थी धर्मेंद्र पटेल टॉपरों की सूची में था, जिसे सोरांव पुलिस जेल भेज चुकी है।
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह का खुलासा होने से पूर्व ही प्रतियोगी छात्रों ने आरोप लगाया था कि डॉ.कृष्ण लाल पटेल और अन्य लोगों ने गंगापार व यमुनापार क्षेत्र के 37 अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़ा करके ज्यादा अंक दिलाए हैं। इन्हें 120 से लेकर 144 नंबर तक मिले हैं। सोरांव पुलिस की जांच में प्रतियोगी छात्रों के आरोप भी सच साबित हुए। दो अभ्यर्थी पकड़े गए जिसमें आरोपी धर्मेंद्र पटेल के 142 अंक थे। सोरांव पुलिस को फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों के पास एक डायरी भी मिली थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की डिटेल थी।
69000 शिक्षक भर्ती : अधिक अंक पाने वालो पर नजर, STF ने जुटाना शुरू किया आरोपियों का ब्योरा
दर्ज होने के बाद फरार आरोपी की तलाश तेज, चौतरफा छानबीन, शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगह एसटीएफ के छापे
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नामजद आरोपी मायापति दुबे की तलाश में पुलिस ने भदोही के औराई, प्रतापगढ़ आदि जिलों में छापेमारी की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। मोबाइल ऑफ होने के कारण पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है। पुलिस ने उसके कुछ परिचितों और रिश्तदारों से भी पूछताछ की है। उनको चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने शरण दी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस शिक्षक भर्ती में प्रतापगढ़ के अभ्यर्थी राहुल सिंह ने डॉ कृष्ण लाल पटेल समेत आठ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें मायापति दुबे भी आरोपी है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन मायापति नहीं पकड़ा गया। पुलिस की एक टीम ने मायापति की औराई स्थित ससुराल में भी छापेमारी की लेकिन वहां भी उसकी कोई सुराग नहीं लगा। भर्ती में 150 में से 142 अंक पाने वाले अभ्यर्थी धर्मेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया था कि वह मायापति की मदद से ही पास हुआ था। इस बीच, जेल भेजे गए डॉ कृष्ण लाल पटेल और लेखपाल संतोष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सोरांव पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के मामले में अब अधिक नंबर पाने वाले अभ्यर्थी एसटीएफ के रडार पर होंगे। प्रयागराज में डॉ.केएल पटेल समेत अन्य आरोपितों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की जांच को लेकर एसटीएफ मुख्यालय में बुधवार को दिनभर मंथन चला। प्रयागराज यूनिट के अधिकारियों को जांच को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए गए हैं। एसटीएफ ने अब तक हुई जांच से जुड़े दस्तावेेज व आरोपितों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज में पकड़ी गई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ को सौंपी है। पूरे मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए एसटीएफ ने प्रयागराज पुलिस द्वारा अब तक जुटाए गए तथ्यों का अध्ययन शुरू कर दिया है। खासकर उन अभ्यर्थियों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिनके नंबर अधिक थे। एसटीएफ की कुछ अन्य टीमें भी तैयार की जा रही हैं, जो दूसरे जिलों में जाकर छानबीन करेंगी।
बहुचर्चित व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले से भी जुड़े रहे मुख्य आरोपित डॉ.केएल पटेल के बारे में भी और जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ परीक्षाओं में धांधली कराने वाले इस गिरोह के सदस्यों को पहले भी दो बार पकड़ चुकी है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने लखनऊ व प्रयागराज समेत अन्य जिलों में सॉल्वर गिरोह के करीब 27 सदस्यों को पकड़ा था। तब एक सिपाही व स्कूल प्रबंधक भी पकड़े गए थे।
आशंका है कि लखनऊ में पकड़े गए आरोपितों के तार भी डॉ.केएल पटेल से जुड़े थे। शुरुआती छानबीन के बाद एसटीएफ जल्द आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनसे सीधे पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और डॉ.केएल पटेल समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी।
बता दें कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 शिक्षकों की भर्ती में प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर अनियमितताओं के आरोपों से घिरी सरकार ने जांच एसटीएफ को सौंप दी है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रयागराज में परीक्षा केंद्र बनाए गए एक विद्यालय के प्रबंधक और उनसे जुड़े गिरोह का मामला सामने आया है।
69000 भर्ती : STF कर रही 120 नंबर से ज्यादा पाने वालों की स्क्रूटनी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
11:10 PM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
11:10 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment