आरटीई के अंतर्गत दाखिले की सूची जारी, मोबाइल से भेजी जा रही जानकारी, 47156 गरीब बच्चों को दाखिले के लिए निजी स्कूल आवंटित

आरटीई के अंतर्गत दाखिले की सूची जारी, मोबाइल से भेजी जा रही जानकारी


47156 गरीब बच्चों को दाखिले के लिए निजी स्कूल आवंटित 


 लखनऊ : निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की पहली व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिला दिलाने के लिए ऑनलाइन लॉटरी में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 47156 बच्चों को विद्यालय आवंटित हुए। 


बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने लॉटरी निकाली। निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए कुल 18256 आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षण के बाद इनमें से 71203 सही और पूर्ण पाए गए। लॉटरी के जरिए लखनऊ में 8784, वाराणसी में 7970, कानपुर नगर में 3121, गौतमबुद्धनगर में 3100 और मुरादाबाद में 1846 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए।


लखनऊ | 11 Jun 2020
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बुधवार को शिक्षा का अधिकार अधिनियम ‘आरटीई' लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी की। इसमें सबसे पहला नाम सर्वोदय नगर में रहने वाली 6 साल की पलक का था जिसे रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में दाखिला मिला है। गुरुवार से आरटीई के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू होंगे। पहले चरण में 8784 बच्चे चयनित हुए हैं।


' पहला नाम लखनऊ की पलक का निकला
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया पहले ही धीमी हुई है। इसलिए स्कूलों से कहा गया है कि वे बीएसए की ओर से जारी होने वाली आवंटन चिट्ठी का इंतजार न करें बल्कि पोर्टल से मिले पत्र से ही बच्चों का दाखिला कर लें। अभिभावकों के दस्तावेज में खामी होने पर वे बीएसए कार्यालय से जांच करा सकते हैं।


मोबाइल से भेजी जा रही जानकारी: चयनित छात्रों की सूची आरटीई के पोर्टल पर अपलोड है। अभिभावकों के मोबाइल नम्बर पर मैसेज व फोन करके भी जानकारी दी जा रही है। राइट वॉक की सबीना ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ताकि फौरन बच्चों के दाखिले हो जाएं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए राइट वॉक फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया गया है।
आरटीई के अंतर्गत दाखिले की सूची जारी, मोबाइल से भेजी जा रही जानकारी, 47156 गरीब बच्चों को दाखिले के लिए निजी स्कूल आवंटित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.