आरटीई दाखिलों के लिए लॉटरी, बेसिक शिक्षा मंत्री लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी करेंगे, स्कूल खुलने पर होंगे दाखिले

आरटीई दाखिलों के लिए लॉटरी, बेसिक शिक्षा मंत्री लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी करेंगे, स्कूल खुलने पर होंगे दाखिले

अब आज जांरी होगी आरटीई दाखिलों के लिए लॉटरी, स्कूल खुलने पर होंगे दाखिले


शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए मंगलवार को लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी की जाना थी। अब छात्रों की सूची बुधवार को प्रकाशित की जाएगी।


वहीं, लॉटरी में अपने बच्चे का नाम देखने के लिए कई अभिभावक बेसिक शिक्षा विभाग पहुंचे थे। लिस्ट जारी न होने पर वह मायूस होकर लौट गए। उधर सभी जिलों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को आरटीई में चयनित छात्रों की सूची मंगलवार को तीन बजे जारी करना थी। आवश्यक कार्यों के चलते मंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके कारण लाटरी की प्रक्रिया भी टल गयी। अधिकारियों के मुताबिक छात्रों की सूची बुधवार दोपहर को जारी की जाएगी।


शिक्षा कार्यालय पहुंचे अभिभावक हुए मायूस: चयनित सूची में बच्चों के नाम देखने के लिए कई अभिभावक शाम को शिक्षा विभाग पहुंचे। डालीगंज निवासी रईस अहमद ने बताया कि उन्होंने बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन किया है। विभाग कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने बताया कि सूची आज जारी नहीं होगी। सआदतगंज से आई सावित्री बताती हैं कि तेज धूप व गर्मी में बहुत मुश्किल से हम लोग यहां तक पहुंचे थे।अब बताया जा रहा है कि सूची बुधवार को जारी होगी।


लखनऊ। प्रदेश के निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत होने वाले दाखिलों की लॉटरी प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई। शाम तक 45 जिलों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, बुधवार दोपहर तक सभी जिलों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और बुधवार की शाम को ही बेसिक शिक्षा मंत्री लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी करेंगे। इसके बाद दाखिले शुरू किए जाएंगे।


आरटीई के तहत पूरे प्रदेश से नि:शुल्क दाखिलों के लिए 88229 अभिभावकों ने आवेदन किया था। इनमें जांच के बाद 71,203 आवेदन ही स्वीकार किए गए।


अधिकारियों के मुताबिक चयनित छात्रों की सूची बुधवार शाम को बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी जारी करेंगे। दूसरे चरण के लिए आवेदन 10 जून से शुरू होंगे। पहली सूची के दाखिलों का सत्यापन दो दिन में हो जाएगा।


स्कूल खुलने पर होंगे दाखिले: आरटीई की सूची में नाम आने के बाद भी बच्चों को स्कूल जाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया स्कूल खुलने के बाद शुरू होगी।
आरटीई दाखिलों के लिए लॉटरी, बेसिक शिक्षा मंत्री लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी करेंगे, स्कूल खुलने पर होंगे दाखिले Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.