डीएलएड में स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

डीएलएड में स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू


प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के कई सत्रों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम नौ नवंबर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने जारी कर दिया था। शुक्रवार से स्क्रूटनी के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पीएनपी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 150 रुपये शुल्क जमा करके 29 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसमें डीएलएड सत्र- 2023 के प्रथम सेमेस्टर में 60.27 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 


डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, देखें आदेश 


प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम नौ नवंबर को घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षार्थियों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे हैं। 


यह आवेदन 15 से 29 नवंबर तक आनलाइन किए जा सकेंगे। इस संबंध में सचिव ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के उप शिक्षा निदेशकों / प्राचार्यों तथा निजी बीटीसी प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों/प्रबंधकों को पत्र भेजा है। प्रशिक्षणार्थी अधिकतम दो प्रश्नपत्रों में ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। 


बीटीसी प्रशिक्षण-2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2018, 2021 एवं 2023 के अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.btcexam.in पर कर सकेंगे। इसके अलावा डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2017, 2019 तथा 2022 के अभ्यर्थी वेबसाइट www.updeledexam.in पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे।


डीएलएड में स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.