68500 शिक्षक भर्ती: सवालों के घेरे में पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया

68500 शिक्षक भर्ती: सवालों के घेरे में पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया
 

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, लेकिन पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से अब तक '68,500 शिक्षक भर्ती' मामले में छह बार पुनर्मूल्यांकन करके रिजल्ट जारी किया गया है। मूल्यांकन में गड़बड़ी के बाद फेल अभ्यर्थी पास और पास को फेल करके चयन से बाहर कर दिया गया। इस भर्ती के मूल्यांकन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।


गौरतलब है कि शुक्रवार को 102 अभ्यर्थियों का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया। जिसे आज दोपहर(19 सितंबर) से अपना अनुक्रमांक भरने के बाद देख सकते हैं। 


आपको बता दें कि एक सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के अपने पूर्व के आदेश का पालन करने के लिए 15 दिन का और समय दिया था। इससे पहले 22 अक्तूबर 2019 को हाईकोर्ट ने दोबारा कॉपी जांचने का आदेश दिया था।
68500 शिक्षक भर्ती: सवालों के घेरे में पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:19 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.