54120 बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी प्रस्ताव पर मा0 मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, आधिकारिक सूचना देखें

54120 बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी प्रस्ताव पर मा0 मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, आधिकारिक सूचना देखें


शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों को मुख्यमंत्री योगी ने दी मंजूरी

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 54,120 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्तरजनपदीय तबादलों की अनुमति दे दी गई है। ये तबादले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहूलियत देने के लिए किए गए हैं। तबादले के लिए फरवरी तक आवेदन लिए गए थे।


लॉकडाउन के कारण इस पर रोक लग गई थी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तबादले संबंधी सभी आवेदन पत्रों को एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से मानकों के मुताबिक जांचते हुए मंजूरी दी गई। इन तबादलों से पूरे देश में एक मिसाल स्थापित की गई है।


इस स्थानान्तरण प्रक्रिया से 28,306 महिला और 25,814 पुरुष शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इनमें 917 शिक्षक-शिक्षिकाएं सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं, जिन्हें यह सुविधा वरीयता पर दी गई है।इनके अलावा दिव्यांगजन श्रेणी के 2,285 स्थानान्तरण संबंधी आवेदन पत्रों को भी मंजूरी दी गई है। गंभीर व असाध्य बीमारी से ग्रसित 2,186 लोगों को स्थानान्तरण का लाभ दिया गया। तबादले की यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। महिला शिक्षकों, दिव्यांगों और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को वरीयता मिलेगी। इसमें से करीब 9000 परस्पर स्थानांतरण के मामले हैं।


CM श्री @myogiadityanath जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। 

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर 28,306 शिक्षिकाओं तथा 25,814 शिक्षकों, कुल 54,120 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर स्थानांतरण प्रक्रिया में विशेष प्राथमिकता के आधार पर असाध्य/गंभीर रोगों से ग्रसित 2,186, दिव्यांग श्रेणी के 2,285 तथा सैन्य सेवाओं से जुड़े 917 शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है।










Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
54120 बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी प्रस्ताव पर मा0 मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, आधिकारिक सूचना देखें Reviewed by sankalp gupta on 1:37 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.