सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही शुरू हो जाएगी शिक्षकों की भर्ती, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही शुरू हो जाएगी शिक्षकों की भर्ती, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
इटावा। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पूरी सुनवाई होने के बाद फैसला सुरक्षित है। निर्णय आते ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सरकार पूरी तरह से तैयार है। फैसला आने के बाद उस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
शुक्रवार को सिंचाई विभाग के सभागार में वार्ता के दौरान द्विवेदी ने बताया कि जून में काउंसलिंग होनी थी, लेकिन तीन जून के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला आने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्कूल खोले जाने के बारे में कहा कि केंद्र सरकार तथा गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही खोले जाएंगे। स्कूलों के फीस मांगने के संबंध में बताया कि एकसाथ तीन-तीन महीने की फीस नहीं मांग सकते। इसके लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं बना सकते।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही शुरू हो जाएगी शिक्षकों की भर्ती, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment