केंद्र की गाइडलाइन पर ही खोले जाएंगे स्कूल: बेसिक शिक्षा मंत्री

केंद्र की गाइडलाइन पर ही खोले जाएंगे स्कूल: बेसिक शिक्षा मंत्री

 
इटावा : प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि सूबे में स्कूल केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गृह मंत्रलय से जैसे ही कोई गाइडलाइन आएगी, उसका पालन किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस को लेकर उठे मुद्दे पर प्रदेश सरकार अपना नजरिया स्पष्ट कर चुकी है। विद्यालय प्रबंधन किसी भी अभिभावक पर तीन माह की फीस एक साथ जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे।


अभी सिर्फ शोध छात्रों को मिलेगी लैब आने की अनुमति
 लखनऊ : यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोलने पर अभी जोर नहीं दिया जा रहा है। अभी केवल उन शोध छात्रों को अनुमति दी जाएगी, जिन्हें 21 सितंबर से विश्वविद्यालयों की लैब में रिसर्च करना है। विश्वविद्यालय व कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होगी। वहीं माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं 30 सितंबर तक शुरू नहीं की जाएंगी।
केंद्र की गाइडलाइन पर ही खोले जाएंगे स्कूल: बेसिक शिक्षा मंत्री Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.