कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कक्षा 9 में प्रवेश कराने के सम्बन्ध में
कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कक्षा 9 में प्रवेश कराने के सम्बन्ध में।
कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर रिपोर्ट 10 सितंबर तक, BSA और DIOS मिलकर करेंगे कक्षा 8 से 9 में प्रवेश सुनिश्चित
कक्षा 8 पास करने वाले बच्चों का प्रवेश कक्षा 9 में अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मिल कर इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे और 10 सितम्बर तक प्रवेश की कार्रवाई पूरी कर जिलों को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। शासन ने पहले ही कक्षा 8 के विद्यार्थियों के प्रवेश माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में करवाने के आदेश दिए थे। कक्षा 8 से कक्षा 9 में प्रवेश पाए विद्यार्थियों की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए को सौंपनी थी। डीआईओएस और बीएसए को मिलकर ये प्रवेश सुनिश्चित करवाने थे।
कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कक्षा 9 में प्रवेश कराने के सम्बन्ध में
Reviewed by sankalp gupta
on
4:33 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment