शिक्षाधिकारियों के बम्पर तबादले, कई जगह नए बीएसए तो कई गए हटाये।
28 अधिकारियों के तबादले, 18 जिलों को मिले नए बीएसए तैनात, देखें सूची
लखनऊ : शासन ने सोमवार को उप्र शैक्षिक सेवा (समूह-ख) के 28 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के जरिये 18 जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये गए हैं। वहीं नौ जिलों के बीएसए को हटाकर अन्यत्र तैनाती दी गई है।
सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी शिवानी को श्रवस्ती, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में विशेषज्ञ पद पर तैनात चंद्रकेश को पीलीभीत, डायट फरुखाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता दीवान सिंह को सुलतानपुर, बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) राजेंद्र सिंह को सिद्धार्थनगर और डायट देवरिया के वरिष्ठ प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव को महाराजगंज का नया बीएसए बनाया गया है। इसके अलावा जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हटाये गए हैं उनमें महेश प्रताप सिंह को महोबा से सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ, रामसागर पति त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर से लखनऊ के बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में विधि अधिकारी के पद पर भेजा गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध मनिराम सिंह को भी लखनऊ के बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में विधि अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।
No comments:
Post a Comment