डीएलएड परीक्षा : विवादों के बीच परीक्षाएं पूरी, एक पेपर निरस्त, इसी माह कराया जाएगा पेपर

परीक्षा शुरू होने से पहले ही तीन पेपरों के हल पेपर वायरल, एक पेपर निरस्त, इसी माह कराया जाएगा पेपर


राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) की सेमेस्टर परीक्षाएं बुधवार को पूरी हो गई हैं। परीक्षा के दौरान एक के बाद एक तीन पेपरों की हल सामग्री इम्तिहान शुरू होने से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को द्वितीय सेमेस्टर 2019 में गणित का इम्तिहान निरस्त करना पड़ा। कोरोना संक्रमण की वजह से डीएलएड की परीक्षाएं समय पर नहीं हो सकी। ऐसे में शासन ने करीब ढाई लाख प्रशिक्षुओं को किसी एक सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण या फिर बैक पेपर था उन्हें उस सेमेस्टर
की परीक्षा देने का कार्यक्रम जारी किया गया। परीक्षाएं 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलीं। बैक पेपर की परीक्षाएं शांतिपूर्ण रही लेकिन, डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर सहित अन्य इम्तिहान शुरू होते ही पेपर आउट के आरोप लगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर की गणित की परीक्षा नवंबर अंत में कराने की तैयारी है।
डीएलएड परीक्षा : विवादों के बीच परीक्षाएं पूरी, एक पेपर निरस्त, इसी माह कराया जाएगा पेपर Reviewed by ★★ on 6:54 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.