परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के गतिरोध दूर करेंगे डीएम
परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के गतिरोध दूर करेंगे डीएम
लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संचालित किया जा रहा ऑपरेशन कायाकल्प ज्यादातर स्कूलों का उद्धार करने में नाकाम रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पिछले हफ्ते इंटरऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) के जरिये 1,23,592 स्कूलों में करायी गई पड़ताल में पता चला कि 67,300 यानी 54.45 प्रतिशत विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की कोई गतिविधि ही नहीं संचालित है।
ज्यादातर स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प को अमली जामा पहनाने में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव रुचि नहीं ले रहे हैं। फंड का भी रोना है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने अब सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे ऑपरेशन कायाकल्प के क्रियान्वयन में आ रहे गतिरोध को दूर कराने के लिए कहा है।
परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के गतिरोध दूर करेंगे डीएम
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment