UPTET 2020 : इस साल यूपीटेट का आयोजन नहीं, प्रस्ताव पर शासन ने नहीं लिया अब तक कोई निर्णय
UPTET 2020 : इस साल यूपीटेट का आयोजन नहीं, प्रस्ताव पर शासन ने नहीं लिया अब तक कोई निर्णय
लखनऊ। कोरोना के चलते प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी )-2020 का आयोजन नहीं होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से टीईटी कराने के प्रस्ताव पर शासन ने महामारी के चलते इस बार कोई निर्णय नहीं लिया है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीईटी में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते हैं। प्राधिकारी कार्यालय ने करीब दो माह पहले इस परीक्षा का प्रस्ताव शासन को दिया गया था। पर संक्रमण के बीच अभ्यर्थियों के परीक्ष केंद्र पहुंचने, केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव कौ व्यवस्था करना मुश्किल भरा काम होगा। लिहाजा शासन फिलहाल टीईटी करने के पक्ष में नहीं है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि शासन ने इस पर निर्णय नहीं किया है। टीईटी कराने के लिए कम से कम तोन माह का समय आवश्यक है। लिहाजा 2020 में यह संभव नहीं है।
UPTET 2020 : इस साल यूपीटेट का आयोजन नहीं, प्रस्ताव पर शासन ने नहीं लिया अब तक कोई निर्णय
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment