आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, 'समृद्ध' हस्तपुस्तिका (रीमिडियल टीचिंग पैकेज), प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 05-29 जनवरी 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में।
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, 'समृद्ध' हस्तपुस्तिका (रीमिडियल टीचिंग पैकेज), प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 05-29 जनवरी 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में।
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित संदर्भदाताओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में ।
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, मैथ किट एवं प्रिंटरिच मैटेरियल पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण प्रस्तावित है। उक्त हेतु मास्टर ट्रेनर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 05 से 29 जनवरी 2021 के मध्य SPO एवं सीमैट, प्रयागराज द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। जिसका जनपदवार समय सारिणी संलग्न है।
➡️ संबंधित ब्लॉक के ARPs मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका निभाएंगे। जहाँ ARP की संख्या कम अथवा शून्य है उस ब्लॉक में मास्टर ट्रेनर्स हेतु KRPs को नियोजित किया जायेगा। एक विकास खण्ड में अधिकतम 5 मास्टर ट्रेनर्स होंगे।
➡️ प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 01 फरवरी 2021 से ब्लॉक पर समस्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को दो दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। BRC पर आयोजित होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण हेतु विस्तृत दिशानिर्देश एवं बजट अविलम्ब जनपदों को प्रेषित किया जायेगा।
अतः संलग्न समय सारिणी के अनुसार अपने-अपने जनपद से प्रति विकास खण्ड 5 मास्टर ट्रेनर्स (APRs/KRPs) की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।
विचलन की स्थिति में गुणवत्ता सेल-SPO (8004687225) एवं श्री प्रभात मिश्रा, सीमैट प्रयागराज (9451965157) से सम्पर्क करें।
आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, 'समृद्ध' हस्तपुस्तिका (रीमिडियल टीचिंग पैकेज), प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 05-29 जनवरी 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment