बीएड : महाविद्यालयों के स्तर से 31 तक सीधे दाखिले, तिथि बढ़ी
लखनऊ | एलयू द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 में महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब इसे बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है । यह प्रक्रिया 24 दिसम्बर से चल रही है। इससे अब तक 1,59,595 अभ्यर्थियों को उनके वांछित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हो चुकी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड (द्विवर्षीय) - पाठ्यक्रम प्रवेश की परामर्शदात्री समिति की 26 दिसम्बर की बैठक में तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य-समन्वयक संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड प्रो अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउंसलिंग का अंतिम चक्र महाविद्यालय स्तर पर केवल बीएड काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट रैंक धारक अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं । केवल वे अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया है। या जिनको कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है ।
अभ्यर्थी को रुपये 750 मात्र का नॉन रिफंडेबल शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेंगे और नियमों के नियमों अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देंगे।
बीएड : महाविद्यालयों के स्तर से 31 तक सीधे दाखिले, तिथि बढ़ी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment