69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत अवशेष रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु पुनः काउंसिलिंग कराते हुए 22 जनवरी तक नियुक्ति पत्र देने का आदेश जारी
69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत अवशेष रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु पुनः काउंसिलिंग कराते हुए 22 जनवरी तक नियुक्ति पत्र देने का आदेश जारी।
69000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग आज भी होगी, कल मिलेगा नियुक्ति पत्र, अधिकांश अभ्यर्थियों को नहीं मिल सकी सूचना
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक रकूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत इन दिनों काउंसिलिंग चल रहीं है। शासन ने निर्देश दिया था कि जिन अभ्यर्थियों की अभिलेखीय विसंगति से काउंसिलिंग नहीं हो पाई थीं, उनकी 20 व 21 जनवरी को काउंसिलिंग कराकर 22 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाए।
परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश था कि इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए लेकिन, अधिकांश अभ्यर्थियों को इसकी समय से सूचना ही नहीं मिल सकी है।
69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत अवशेष रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु पुनः काउंसिलिंग कराते हुए 22 जनवरी तक नियुक्ति पत्र देने का आदेश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
9:56 PM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjLFKR7vOmZJ4zf3DHbPkczlBmWPJCAgqnKEuE8dcT0nNcXqWJQtN_VsSGbWJAl4tmj8QLzQnnDd975EU7BeIrfTZQoQ7cHpiCNuUv22uukFxBksvdRf3eu41QKhcDmq0UM4PLGCOg-_vM/s72-c/79d10eaa-2f5b-4fa4-ab13-6346046a0325-1.jpg)
No comments:
Post a Comment