मिशन प्रेरणा के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी

परिषदीय विद्यालयों में 26 जनवरी पर अभिभावकों के लिए लगेगी चौपाल, लेंगे बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ 


सभी परिषदीय स्कूलों में 26 जनवरी को ध्वजारोहण होगा। इसमें अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और चौपाल लगेगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक अभिभावक के मोबाइल नंबर को स्कूल के वाटसएप ग्रुप में जोड़ा जाए। सभी अभिभावक शपथ लेंगे कि, ‘हम प्रतिदिन अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। शैक्षिक गतिविधियों एवं होमवर्क को पूर्ण कराते हुए उनको बुनियादी शिक्षा प्राप्त कराएंगे।




समस्त परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के साथ बच्चों और अभिभावकों के साथ गणतंत्र दिवस शपथ समारोह आयोजन प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम का मूलभूत उद्देश्य अभिभावकों को मिशन प्रेरणा में अधिकतम सम्मिलित करना है।  

1. चौपाल में सभी अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाए और जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फ़ोन है उन्हें अपना स्मार्ट फ़ोन लाने के लिए अनुरोध करें।  

2. जब अभिभावक विद्यालय में आयेंगे तो जो अभिभावक व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े है उनको विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़े या उनके पड़ोसी या घर के अन्य व्यक्ति के पास है तो उनको भी जोड़े। 

3. सभी अभिभावकों (जिनके पास व्हाट्सएप नहीं है उनको भी) को 1 या 2 गतिविधि (जो होमवर्क व्हाट्सएप ग्रुप पर आता है) सिखानी है जिससे वे घर पर बच्चों के साथ यह गतिविधि कर सकें।

4. अंत में सभी अभिभावकों को शपथ दिलानी है I यह शपथ सभी शिक्षक समूहों और अभिभावकों के समूहों पर साझा की जाएगी।

अत: आप सभी उपरोक्त संस्था को उक्त कार्य में सहयोग करने हेतु समस्त खण्ड अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी/ शिक्षक संकुल/ शिक्षण का निर्देशित करना सुनिश्चित करेंl

विजय किरन आनन्द
महानिदेश, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०


मिशन प्रेरणा के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:43 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.