अनुबंध के दो माह बाद भी नहीं उपलब्ध हुआ एक भी स्कूल बैग, 02 फरवरी 2021 तक शत प्रतिशत आपूर्ति हेतु निदेशक का पत्र
अनुबंध के दो माह बाद भी नहीं उपलब्ध हुआ एक भी स्कूल बैग, 02 फरवरी 2021 तक शत प्रतिशत आपूर्ति हेतु निदेशक का पत्र।
साल बीतने को पर अब तक नहीं मिले बेसिक स्कूलों के बच्चों को जूते-मोजे, निदेशक ने तलब की रिपेार्ट
प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों को अभी तक जूते-मोजे नहीं मिले हैं। जूते व मोजे बांटने की अंतिम तारीख क्रमश: 25 व 18 जनवरी तय की गई है लेकिन अभी जिलों तक ये पहुंचे या नहीं, इसकी सूचना जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं दे रहे हैं। विभागीय निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए को पत्र लिख कर इस पर तुरंत रिपोर्ट तलब की है।
राज्य सरकार अपने बजट से 1.50 करोड़ बच्चों को एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजा देती है। निदेशक ने बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि जूते व मोजे के लिए नवम्बर में ही कंपनियों के साथ करार किया गया था। 22 दिसम्बर को जूते-मोजे की सप्लाई, वितरण, टेस्टिंग आदि के लिए निर्देश भेजे गए थे लेकिन अभी तक जूतों का वितरण शुरू नहीं हुआ है। ये स्थिति स्वीकार्य नहीं है। लिहाजा तुरंत वितरण कर रिपोर्ट भेजी जाए।
प्रदेश के 75 जिलों के लिए लहर फुटवियर्स लिमिटेड को 23 जिले, मंजीत प्लास्टिक इंडस्ट्रीज को 27 जिले, लैंसर फुटवियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 12 जिले और चरणपादुका इंडस्ट्रीज प्रा. लि. को 13 जिलों का जिम्मा दिया गया है। वहीं पांच कंपनियों को मोजे की आपूर्ति का ठेका दिया गया है। 31 मार्च को सत्र खत्म हो जाएगा।
अनुबंध के दो माह बाद भी नहीं उपलब्ध हुआ एक भी स्कूल बैग, 02 फरवरी 2021 तक शत प्रतिशत आपूर्ति हेतु निदेशक का पत्र
Reviewed by sankalp gupta
on
10:33 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment